गिरिराज जी की शरण में पहुंची गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह
गिरिराज जी की शरण में पहुंची गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह
-गिरिराज जी का किया दुग्धाभिषेक, सेवायतों ने कराई पूजा अर्चना
मथुरा । तीर्थनगरी गोवर्धन में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहुंचीं, उन्होंने दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की, देश के गृह मंत्री की पत्नी इस साल में दूसरी बार गोवर्धन पहुंची हैं और गिरिराज जी के दर्शन कर उन्होंने मनौती मांगी, दानघाटी मंदिर के सेवायत दीपचंद्र पुरोहित और महेश शर्मा द्वारा उनको मंत्रोच्चारण के बीच पूजा संपन्न कराई गई, सेवायतों ने सोनल शाह को प्रसादी के रूप में दुपट्टा, चंदन और प्रसाद भेंट किया ।
सेवायत दीप चंद्र पुरोहित ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह का श्री गोवर्धन धाम से बेहद लगाव है, गिरिराज प्रभु को वह अपना इष्ट मानती हैं, सोनल शाह ने कहा कि गोवर्धन में आकर उनके मन को शांति मिलती है, गिरिराज जी के दर्शन कर सुखद अनुभूति हुई है, गोवर्धन से श्रीमती शाह अधिकारियों के काफिले के साथ वृंदावन की ओर निकल गई, विधायक श्रीकांत शर्मा के प्रतिनिधि रमाकांत पचौरी और सीओ राममोहन शर्मा ने उनकी अगवानी की, इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली, इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर उपाध्याय, हरवान सिंह आदि मौजूद थे ।