कोसीकलां में जैन समाज द्वारा निकाली गई जन आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन
कोसीकलां में जैन समाज द्वारा निकाली गई जन आक्रोश रैली, सौंपा ज्ञापन
-कर्नाटक में आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या पर जैन समाज ने जताया आक्रोश
कोसीकलां (मथुरा) । कर्नाटक राज्य के बेलगावी जनपद में जैनाचार्य कामकुमार नंदी की हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को जैन समाज सड़क पर उतर आया, जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जन आक्रोश रैली निकाली, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक को सौंपा, जैन समाज द्वारा घटना की सीबीआई जांच कराने व हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई, रैली जैन मंदिर से शुरू हुई जो सराफा बाजार, भरत मिलाप चौक, मैन बाजार, सब्जी मंडी, पंजाबी बाजार, घंटाघर, पुरानी जीटी रोड, एएन फ्लैक्स गैलरी के सामने से होकर, बस स्टैंड होते हुए पुलिस स्टेशन पहुंची ।
रैली मैं सैकडों की संख्या में जैन समाज के महिला, पुरुष और बच्चे हाथों में जैनाचार्य के हत्यारों को फांसी दो की तख्तियां लेकर चल रहे थे, ओमप्रकाश जैन, सुभाष जैन लोहे वाले, सतीश जैन ने कहा कि समाज को जागूत रहकर अपने धर्म के लिए आगे आना चाहिए, समाज जागृत रहता है तो सरकार भी जागृत रहती है, राजेंद्र जैन किताब वाले, ऋषभ जैन, कैलाश सराफ, कैलाश चंदौरिया, प्रेम चंद जैन ने कहा सरकार इस बात को ध्यान रखें कि जैन समाज आर्थिक रूप से नहीं, बल्कि हर रूप से सशक्त है, सरकार जैन साधु, साध्वियों को सुरक्षा प्रदान करे ।
कोसीकलां थाना परिसर में जन आक्रोश यात्रा पहुंचने के बाद जैन समाज के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की, सोमराज जैन, नितिन जैन, अरूण जैन, विजय जैन कमलेश जैन, विमल जैन, गिरीश जैन, दिनेश जैन, कमल जैन, धर्म चंद, रूपचंद जैन सहित तमाम लोग मौजूद थे, थाना प्रभारी ने ज्ञापन को सम्बंधित स्थानों पर पहुंचाने का आश्वासन दिया ।