चौपाल : किसान संगठन ने सुनी किसानों की समस्यायें, दिया आश्वासन
चौपाल : किसान संगठन ने सुनी किसानों की समस्यायें, दिया आश्वासन
-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने गांव कोलाहार में किया चौपाल का आयोजन
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने चौपाल लगाकर किसानों की समस्या सुनने व समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए संगठन का विस्तार किया, यूनियन के जिलाध्यक्ष सोनवीर सिंह ने नौहझील के गांव कोलाहर में किसान चौपाल के दौरान किसानों की समस्या सुनीं और ग्रामीणों आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए किसान संगठन पूरी तरह से समर्पित है ।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से हम अपनी आवाज उठायेंगे और सत्ता को इस बात के लिए मजबूर करेंगे कि किसानों के साथ किसी तरह की ज्यादती नही होने पाये, अगर आंदोलन की जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जायेगा, किसान चौपाल में किसानों ने एक राय होकर कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता नहीं दिखा रही है, किसानों के साथ किये गये वायदों को पूरा नहीं किया जा रहा है, हमें गुमराह किया जा रहा है और समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं ।
तहसील अध्यक्ष समयवीर सिंह ने कहा कि किसानों की लड़ाई में कंधे से कंधा लगाकर साथ रहूंगा, किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा, किसान चौपाल में मंडल उपाध्यक्ष भूपेन्द्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार, दिनेश चौधरी, गंगाचरन, लोकेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अंशु नौहवार, संजू, कुलदीप कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य रामनिवास, सत्यपाल सिंह, विष्णु ठाकुर, चरण सिंह, लालाराम पहलवान, रनवीर काका, विजेन्द्र सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह, रामचंद्र सिंह, प्रशान्त, मुकेश कुमार, चंद्रपाल सिंह, श्यामवीर सिंह, सूरजपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे ।