एसजेबीवी ने आईएएस, आईपीएस, पीसीएस बने पूर्व छात्रों को किया सम्मानित
श्रीजी बाबा विद्यालय ने आईएएस, आईपीएस, पीसीएस बने पूर्व छात्रों को किया सम्मानित
-मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज क्षेत्रों में 30 सफल पूर्व छात्रों को मिला "विद्यालय रत्न"
-महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया समारोह का शुभारंभ
स्वतंत्रता मनुष्य के आंतरिक एवं वाह्य दोनों रूपों का विकास करती है-महापौर
मथुरा । शुक्रवार को गोवर्धन मार्ग स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यालय रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरणा देते हुए कहा कि स्वतंत्रता मनुष्य के आंतरिक एवं वाह्य दोनों रूपों का विकास करती है, हमारी पहचान पूरे विश्व पटल पर है, इस पहचान को बरकरार बनाये रखना अति आवश्यक है ।
कार्यक्रम में मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज आदि जैसी विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल हुए पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया जिनमें मुख्य रूप से पूर्व छात्र अभिनव द्विवेदी आईएएस, घनश्याम गौतम आईपीएस एवं सत्यम चतुर्वेदी पीसीएस के अलावा पिछले सत्रों में सीए, आईआईटी, नीट व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम में चयनित 30 पूर्व छात्रों को भी विद्यालय रत्न से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में अपने अनुभवों को साझा करते हुए अभिनव द्विवेदी आईएएस ने अपनी शैक्षिक जीवन की अन्य रोचक और प्रेरणा घटना को बताया, घनश्याम गौतम आईपीएस नेबताया कि किस प्रकार से अभावग्रस्त जीवन में भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है, सत्यम चतुर्वेदी पीसीएस ने बताया कि वह अपनी सरलता के साथ व अपने सौम्य व्यवहार के द्वारा किस प्रकार से उत्तरोत्तर विकास के क्रम में विभिन्न सरकारी पदों को प्राप्त करते हुए आज वह फाइनेंस ऑफिसर के पद तक पहुंचे हैं ।
कार्यक्रम की प्रस्ताविकी विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, अतिथि परिचय डॉ0 राकेश चन्द्र चतुर्वेदी ने कराया एवं कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल थे, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महंत रमाकान्त गोस्वामी, प्रबन्धक प्रो0 के0 के0 कनौडिया, संरक्षक डॉ0 रोशनलाल, महेश बंसल, डॉ0 दीपा अग्रवाल, प्रो0 रामप्रकाश, ओमप्रकाश बंसल, राजवीर सिंह, महेश गोस्वामी, प्रेमशंकर, धर्मेन्द्र बंसल, डॉ0 हरीश सारस्वत, विपिन शर्मा, निर्मल सिंह राणा सहित विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे, विद्यालय के उपाध्यक्ष के0 डी0 अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य उमाशंकर ने किया ।