
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात -सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों द्वारा किया जायेगा प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन मथुरा । जनपद में अभी हाल ही यमुना के जलस्तर के बढ़ने से आई भीषण बाढ़ की बजह से यमुना खादर में रह रहे सैंकड़ों परिवारों को तमाम समस्याओं से जूझने को मजबूर होना पड़ा था, उन्ही पीड़ितों की समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेसियों द्वारा सोमवार को 11 बजे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, इस विरोध प्रदर्शन का निर्देश कांग्रेस हाईकमान द्वारा दिया गया है, रविवार को कांग्रेसियों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर स्थानीय स्तर की समस्याओं से रूबरू होते हुए पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया । जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि यमुना में जल वृद्धि के कारण नगर निगम क्षेत्र तथा तहसील मांट, सदर व महावन के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं, मकान गिर गए हैं तथा हजारों मकानों में जलभराव के कारण दरारें आ गई हैं, बाढ़ पीड़ितों के लिए योगी सरकार द्वारा खाद्य सामग्री, शुद्ध पीने के पानी तथा रहने की कोई व्यवस्था नहीं है, बीमारियों से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, बाढ़ पीड़ित बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रहा है, सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है । जिलाध्यक्ष ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर सोमवार को कॉंग्रेसी कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर जुटेंगे, प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा, रविवार को उन्होंने बलदेव क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को जाना, बाढ़ पीड़ितों का महामारी जैसा हाल हो गया है, बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के बाद स्थानीय कांग्रेसीजनों की एक आवश्यक बैठक बलदेव में हुई, प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, जिला महासचिव ठा0 नरेश पाल सिंह जसावत, महासचिव डॉ0 दीपक आर्य, राजकुमार तिवारी, अखलाक चौधरी, पूरन, राजा गौतम, भूपेंद्र पांडे, केके कौशिक, विष्णु छोकर, देव दीक्षित, शरीफ खान, निखिल कुमार, राजेश कुमार सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे ।