राज्यपाल ने डीएम पुलकित खरे को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
राज्यपाल ने डीएम पुलकित खरे को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
-जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों में तीन माह में डेस्क, बेंच की होगी व्यवस्था
-जनपद के सभी 1546 आंगनबाड़ी केंद्र संसाधन किटों से किया गया संतृप्त
मथुरा । जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में सभी बच्चे अब डेस्क बेंच पर बैठैंगे, आगामी तीन महीने के अंदर सभी स्कूलों में यह व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जायेगी, जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संकल्प लिया कि मिशन मोड के अन्तर्गत तीन माह में सभी समाजसेवियों के सहयोग से जनपद के सभी 2200 प्राथमिक स्कूलों में डेस्क एवं बेंच की व्यवस्था की जायेगी, इससे पहले उन्होंने अपने अथक प्रयास से जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी संसाधन किटों से संतृप्त किया है, इस उपलब्धि को हासिल करने वाला मथुरा देशभर का पहला जनपद बन गया है ।
शनिवार को संस्कृति विश्वविद्यालय कैम्पस में राज्यपाल की मौजूदगी में 932 आंगनबाड़ी संशाधन किटों के वितरण हुआ था, आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाने व केन्द्रों पर ट्राईसाइकिल, झूले वाले घोडे, नंबर्स, एबीसीडी, फल, एनिमल्स, ब्लाॅक्स, पजेल्स, बाॅल, क्ले, रिंग्स, स्टोरी बुक, एजुकेशनल मैप, वाइट बोर्ड मार्कर एवं डस्टर, टेबल, चेयर आदि को सीएसआर के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं को जोड़ते हुए उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया गया था, जिले में कुल 1546 कमरों में 2363 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं ।
शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा 600 आंगनबाड़ी संसाधन किटों से आंगनबाड़ियों को सुसज्जित किया गया, जिलाधिकारी पुलकित खरे की पहल से यह संभव हो पाया है कि पूरे देश में मथुरा ही एक मात्र ऐसा जनपद है, जहां सभी आंगनबाड़ी केन्द्र आंगनबाड़ी संसाधन किटों से संतृप्त है, यह एक अभूतपूर्व कार्य है, किट पाकर आंगनबाड़ी खुश होंगी, उनकी खुशी से बच्चे भी खुश होंगे तथा उनके परिवार भी खुश होंगे, यहीं बच्चे आगे चलकर देश को खुशी दिलवायेंगे, राज्यपाल ने डीएम पुलकित खरे को आंगनबाड़ी केन्द्रों में किये गये विकास, अभूतपूर्व कार्यों एवं आंगनबाड़ी संशाधन किट से संतृप्त किये जाने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया, एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, सीडीओ मनीष मीना, एसडीएम छाता ध्रुव खादिया आदि मौजूद थे ।