वृन्दावन पुलिस ने प्लाट की धोखाधड़ी में दबोचे तीन आरोपी, दो की तलाश
वृन्दावन पुलिस ने प्लाट की धोखाधड़ी में दबोचे तीन आरोपी, दो की तलाश
-वृन्दावन की चैतन्य विहार कॉलोनी में खाली प्लाट पर कब्जा कर बेचने का है मामला
मथुरा । रविवार को थाना वृन्दावन पुलिस ने प्लाट मालिक को मृत दिखाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी से प्लाट को बेच देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, थाना वृन्दावन के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह के मुताबिक सुन्दर प्रधान पुत्र नेम सिंह निवासी लोहागढ थाना मांट, पुनीत द्विवेदी पुत्र जगमोहन लाल निवासी आनन्द वाटिका थाना वृन्दावन तथा विशाल गुप्ता उर्फ दिलीप कुमार उर्फ डीके पुत्र मामचन्द उर्फ बसन्त लाल मूल निवासी सुक्खनगढ थाना राया को कान्हा माखन सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से एक टाटा सफारी स्टोर्म कार, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चार मोबाइल बरामद किये गये हैं ।
पुलिस के मुताबिक विशाल गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, नरेश कुमार, महेश, रवि ने वादी की मां को मृत दिखाकर फर्जी तरीके कागजात तैयार कर उनका फर्जी वारिस बनकर उनके मकान को बेच देने के सम्बन्ध में 17 जून को सुमित गुप्ता पुत्र माम चन्द्र निवासी वैस्ट पटेल नगर नई दिल्ली ने पंजीकृत कराया था, यह लोग ग्रुप बनाकर क्षेत्र में पुरानी प्रापर्टी देखते है, पता लगाते थे कि किस प्रॉपर्टी पर लम्बे समय से कोई व्यक्ति नहीं आया है, उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करके अच्छे मुनाफे पर बेच देते हैं, यह प्रॉपर्टी अभियुक्त गणों द्वारा प्रॉपर्टी मालिक पुष्पलता को मृत दिखाकर उसका फर्जी वारिस व प्लाट के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची थी ।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त पुनीत व सुंदर प्रधान प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं, उनके द्वारा चैतन्य बिहार में एक प्लाट देखा जो काफी समय से बन्द पडा था जिसका मालिक दिल्ली में रहता था जो वर्ष 2020 के बाद से अपना प्लाट, मकान देखने के लिए नहीं आया था, इस प्लॉट को कब्जा करके फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेच दिया, सुन्दर प्रधान ने अपने दोस्त दिलीप कुमार उर्फ डी0के0 जो कि वर्तमान में फरीदाबाद में रहकर परचून की दुकान चलाता है, से सम्पर्क किया तथा अपने फूफा राजेन्द्र सिंह व फूफा के लडके नरेश निवासी प्रताप नगर कॉलोनी थाना जमुनापार मथुरा को भी अपनी प्लानिंग समझाते हुए शामिल कर लिया था ।