मणिपुर घटना पर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, निकाला कैंडल मार्च
मणिपुर घटना पर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, निकाला गया कैंडल मार्च
-होलीगेट से विकास मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंच कांग्रेसियों ने व्यक्त किया आक्रोश
मथुरा । मणिपुर हिंसा पर कांग्रेसियों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया, मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों का जत्था होलीगेट से विकास मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचा, जहां कांग्रेसियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की, कांग्रेसी होली गेट चौराहे से विकास मार्केट तक मोमबत्ती जलाकर पहुंचे ।
जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा कराई जानी चाहिए, पीड़ित महिलाओं को सरकारी नौकरी, पांच-पांच करोड़ आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की, मणिपुर की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है, होली गेट से बडी संख्या में कांग्रेसी घटना के विरोध में मोमबत्ती जलाते हुए विकास मार्केट गांधी प्रतिमा के समक्ष पहुंचे, कांग्रेसियों ने मणिपुर कांड को सरकार के लिए शर्मनाक बताया ।
कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीलेश जादौन ने बताया कि पूरे मामले में मणिपुर सरकार दोषी है, उसके खिलाफ भी न्यायिक जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए, महासचिव ठाकुर नरेश पाल सिंह ने कहा कि भाजपा दो मुखी है उसकी कथनी और करनी में अंतर है, पूर्व प्रमुख चौधरी कृणवीर सिंह, प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, संतोष पाठक, धनंजय सिंह, मुकीम कुरेशी, प्रखर चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा, दिनेश जैन, दिनेश शर्मा, भारत भूषण गौतम, अशोक शुक्ला, यूनुस गाजी, विनोद आर्य, मनोज गौड़, तिलक बीर सिंह, जगजीत सिंह, राजू अब्बासी, दीपक पाठक, अशोक शर्मा, सूरज सिंह आदि मौजूद थे ।