एटीएस टीम ने हाइवे किनारे से 31 रोहिंग्याओं को किया गिरफ्तार
एटीएस टीम ने हाइवे किनारे से 31 रोहिंग्याओं को किया गिरफ्तार
-मथुरा पुलिस के साथ एटीएस टीम ने रविवार की रात की बड़ी कार्यवाही
मथुरा । रविवार की रात एटीएस ने हाइवे किनारे एक बस्ती में कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से यहां रह रहे 31 लोगों को गिरफ्तार किया है, एटीएस ने इनपुट मिलने के बाद मथुरा पुलिस से संपर्क किया, एसपी सिटी एमपी सिंह के नेतृत्व में जैंत पुलिस ने छापा मारकर अल्हैपुर गांव से 31 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार कर लिया है, इन सभी को बस में बैठाकर जैंत थाने ले जाया गया और कुछ लिखा पढ़ी की गई और फिर इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुंहा पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लाया गया ।
रविवार देर रात्रि को एटीएस की सूचना के बाद पुलिस जैंत थाना क्षेत्र के अल्हेपुर गांव में झोपड़ियां बनाकर रह रहे रोहिंग्याओं की बस्ती में पहुंची, इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी, पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो यह लोग कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, उसके बाद जैंत पुलिस इन्हें पकड़कर थाने ले आई, जांच में पता चला है कि यह लोग होटल आदि से कचरा खरीदकर उसे एकत्र कर बेचते थे, कचरा एकत्र करने के लिए उन्होंने एक खेत भी किराये पर ले रखा था ।
एटीएस टीम ने एसएसपी शैलेश पांडे से संपर्क किया जिसके बाद एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मथुरा पुलिस की एक टीम बनाई गई, एटीएस और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे पर अलाहपुर गांव के सामने की तरफ बनी झुग्गी झोपड़ियों पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की, टीम ने इस इलाके में तीन स्थानों पर कार्यवाही की, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया यह कार्यवाही एटीएस ने की है ज्यादा जानकारी वही दे सकते हैं, 31 रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है, थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा ने बताया कि पकड़े गए 31 लोगों के खिलाफ थाना जैंत पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें से कुछ के पास मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं ।