कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर भरी हुंकार, बाढ़ पीड़ितों के हक में किया प्रदर्शन
कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर भरी हुंकार, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के पीड़ितों के हक में किया प्रदर्शन
-कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
मथुरा । यमुना में आई बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों के हक में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में हुंकार भरते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाढ़ के कारण बेघर हुए लोगों के लिए नये मकान तथा 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की मांग की गई, पीड़ित क्षेत्र के लोगों का एक साल का बिजली बिल का माफ करने तथा सरकारी कर्जे की वसूली पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी गई कि यदि बाढ़ पीड़ितों को तुरंत राहत नहीं दी गई तो कांग्रेसी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे ।
गत छह दिन से लगातार बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने डीएम का घेराव करने का निर्णय लिया, सुबह करीब 11 बजे चौमुहां, छाता, मांट, नौहझील, फरह राया व मथुरा वृंदावन शहरी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ कांग्रेसी जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए, पूर्व पार्षद मुकीम कुरेशी, ठाकुर नरेशपाल सिंह जसावत, जगदीश शर्मा, संतोष पाठक, कुंवर सिंह निषाद, प्रखर चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा, लोकेश शर्मा, डॉ0 दीपक आर्य, हाजी मोहम्मद हनीफ, रामचरण बेनामी, प्रधान साहब सिंह, प्रधान लोकेश शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, डॉ0 प्रमोद शर्मा, महेंद्र पांडव, संजीव चतुर्वेदी, मुकेश धनगर, हरीश पचौरी, राजबहादुर प्रधान, अजय कुमार, प्रदीप सागर आदि प्रदर्शन में शामिल रहे ।