मणिपुर और बाढ़ प्रभावितों के मुद्दे पर रालोद हुआ मुखर, किया विरोध प्रदर्शन
मणिपुर और बाढ़ प्रभावितों के मुद्दे पर रालोद हुआ मुखर, किया विरोध प्रदर्शन
-सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मथुरा । सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा गया, मणिपुर राज्य में हो रही गम्भीर घटनाओं के अलावा बाढ़ और बिजली से सम्बंधित तमाम समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, इस दौरान समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई ।
जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने बताया कि वर्तमान समय में मणिपुर में जो घटनाएं हो रही हैं वह बहुत ही जघन्य घटना हैं, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई कठोर कदम नहीं उठाये गए हैं जिससे साबित होता है कि वर्तमान सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा सिर्फ एक दिखावा है, इसके अलावा मथुरा में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में ठहरे पानी से महामारी फैलने की भी आशंका जताई, कहा कि चिकित्सा की उपयुक्त सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, साथ ही बिजली के ट्रांसफार्मर व टूटे हुए खम्भों को व लाइनों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये, इन क्षेत्रों में कुछ ऐसे गांव हैं जिनके मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं उनको ठीक कराया जाये व किसानों के ट्यूबवेल के बिजली के बिल जो माफ किये हैं उनकी अवैध वसूली को रोका जाये ।
इस दौरान नरेंद्र सिंह, बाबूलाल सिंह, अनूप चौधरी, चेतन मलिक, रामवीर सिंह भरंगर, रामरसपाल पोनियां, मुकेश प्रमुख, सुरेश भगत, जयवीर सिंह, युद्धवीर सिसोदिया, विवेक देशवार, उमेश चौधरी, बच्चन पहलवान, सतीश, सत्येंद्र प्रधान, मोतीराम, बच्चू चाहर, देवा छोकर, ताराचंद गोस्वामी, कृष्णवीर प्रधान, हरपाल प्रधान, केदार सिंह प्रधान, संतोष पहलवान, विश्वेंद्र चौधरी, धीरज चौधरी, भग्गों प्रधान, विश्वनाथ, मुकेश सिंह, करतार तोमर, हाकिम सिंह छोकर, निर्दोष सोनी, सुखपाल चौधरी, ज्ञान चौधरी आदि मौजूद रहे ।