कत्थक प्रवक्ता डा0 मीरा और रासाचार्य घनश्याम शर्मा को सांसद ने किया सम्मानित
कत्थक प्रवक्ता डा0 मीरा और रासाचार्य घनश्याम शर्मा को सांसद ने किया सम्मानित
सांसद हेमामालिनी की मौजूदगी में गीता शोध संस्थान में बच्चों ने रासलीला की दी प्रस्तुति
प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट के तहत कार्यरत शिल्पी महिलाओं को वितरित की गईं किट
वृंदावन । गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन के सभागार में प्रो पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सांसद हेमामालिनी, उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप एवं प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं को किट वितरित कीं, इस मौके पर बालक-बालिकाओं ने सांसद के समक्ष रासलीला का संक्षिप्त प्रस्तुति दी, सांसद ने महिलाओं को सिलाई की मशीन, धागे, सूई आदि प्रदान की गईं जो ठाकुर जी की पोशाक बनाकर स्वरोजगार से जुड़ी हैं और दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरक बन चुकी हैं, दूसरे प्रकार की किट उन महिलाओं को दीं जो तुलसी से कंठी माला बनाती हैं ।
सांसद हेमा मालिनी प्रोजेक्ट के तहत मथुरा के ग्राम जैंत सुनरख एवं वृंदावन के विभिन्न मोहल्लों में कंठीमाला एवं पोशाक बनाने का कार्य करने वाली महिला शिल्पियों से मिलीं, उन्हें बधाई दी और प्रोत्साहित किया, रासाचार्य स्वामी घनश्याम शर्मा वं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ की कत्थक की प्रवक्ता डॉ0 मीरा दीक्षित के निर्देशन में बालक-बालिकाओं ने रासलीला मंचन की संक्षिप्त प्रस्तुति दी, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने सांसद को बताया कि गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में 15 जून से 15 जुलाई तक वृंदावन के बच्चों को रासलीला का प्रशिक्षण दिया गया, यह प्रशिक्षण भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से दिया गया।
सांसद हेमामालिनी ने कत्थक की प्रवक्ता व नृत्यांगना डॉ0 मीरा दीक्षित एवं रासाचार्य स्वामी घनश्याम शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा0 उमेश चंद्र शर्मा, पर्यटन अधिकारी डी0के0 शर्मा एवं डॉ0 जी0एस0 पांडेय के अलावा लखनऊ से आये प्रोजेक्ट के अन्य अधिकारीगणों ने ठाकुर जी की आरती उतारी, गीता शोध संस्थान के समन्वयक चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार, डा0 रश्मि वर्मा, सहायक दीपक शर्मा आदि ने व्यवस्थाएं संभाली, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तकनीक अधिकारी आर0 के0 जायसवाल, परिषद के सहायक अभियंता आरपी सिंह यादव आदि ने किट वितरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया ।