बरसाना क्षेत्र के ग्रामीण छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
बरसाना क्षेत्र के ग्रामीण छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री का किया गया वितरण
-रंगीली महल में पाठ्य सामग्री से भरा बैग पाकर झूम उठे नन्हे मुन्ने
मथुरा । रंगीली महल में जेकेपी की चेयरपर्सन डॉ0 विशाखा त्रिपाठी द्वारा पाठ्य सामग्री से भरे हुए बैगों को पाकर ब्रज के नन्हें मुन्ने खुशी से झूम उठे, हर वर्ष की भांति इस बार भी मंगलवार को रंगीली महल में श्यामा श्याम धाम समिति (प्रेम मंदिर) की अध्यक्षा डॉ. श्यामा त्रिपाठी व जेकेपी रंगीली महल (कीर्ति मंदिर) की अध्यक्षा डॉ0 कृष्णा त्रिपाठी की उपस्थिति में बरसाना क्षेत्र एवं अष्टसखी गांवो के छह हजार स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री से भरे हुए बैगों का वितरण किया गया ।
रंगीली महल संस्था के सेक्रेटरी नितिन गुप्ता ने कहा कि जगद्गुरु कृपालु महाराज के सिद्धांत का अनुसरण कर जेकेपी की चेयरपर्सन डॉ0 विशाखा त्रिपाठी के निर्देशन में ब्रज के निर्धन छात्र-छात्राओं, विधवा माताओं व साधुओं की सेवा कर रंगीली महल संस्था अपने कर्तव्य का पालन कर धर्म निभा रही है, उन्होंने बताया कि बरसाना क्षेत्र के 34 स्कूलों के छह हजार छात्र छात्राओं को स्कूल बैग में दस प्रकार की सामग्री दी गई जिसमें नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल, शार्पनर, पानी की बॉटल, लंच बॉक्स, स्टील की थाली के साथ खाने के लिए बिस्कुट, फ्रूटी आदि प्रदान किया गया है ।