मथुरा के जल प्लावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री योगी ने किया हवाई निरीक्षण
मथुरा के जल प्लावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री योगी ने किया हवाई निरीक्षण
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बुधवार को वृन्दावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचे थे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में यमुना के जल प्लावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम वृंदावन में श्रीबांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन वं यातायात प्रबंधन के सम्बंध में समीक्षा बैठक ली, मुख्यमंत्री बुधवार को अपने तय कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचे, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचें, संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर राधाकृष्ण विग्रह की आरती की ।
बुधवार को रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पैटसिटी स्कैन मशीन के बारे में टेक्नीशियन ने बखूबी समझाया जिसे उन्होंने पूरे मनोयोग से समझा, उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के मन में धार्मिक भाव आया है, काशी में सात करोड़ श्रद्धालु आये जबकि मथुरा वृंदावन में छह करोड़ श्रद्धालु, मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवर्तन आया है, आयुष्मान कार्ड अगर है तो मरीज को आठ हजार रुपए में इस मशीन से जांच कराने में दिक्कत नहीं होगी, कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की बातें याद आती हैं, गरीब दरिद्र रोगी व्यक्ति में ईश्वर को देखकर सेवा करना ही प्रभू की सच्ची सेवा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर मंत्र उच्चारण के मध्य ठा0 बांकेबिहारी लाल की देहरी का पूजन किया, मंदिर परिसर में मौजूद सेवायतों और पुजारियों ने योगी आदित्यनाथ से ठाकुर बांकेबिहारी लाल की देहरी का पूजन करवाया, वही योगी आदित्यनाथ को मंदिर के सेवायत के द्वारा प्रसाद भेंट किया गया और ठाकुर जी का प्रसाद पटका उड़ाकर स्वागत किया गया और योगी आदित्यनाथ ठाकुर बांकेबिहारी लाल की छवि को एकटक निहारते रहे, कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मीनारायण, विधायक श्रीकांत शर्मा, मेघश्याम सिंह, पूरन प्रकाश, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, उ0प्र0 बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, गृह सचिव संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन) राजीवकृष्ण, आगरा कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय आदि मौजूद रहे ।