बुधवार को हुई बारिश से चौमुहां ब्लाक परिसर तालाब में हुआ तब्दील
बुधवार को हुई बारिश से चौमुहां ब्लाक परिसर तालाब में हुआ तब्दील
-बारिश के दिनों में विकास खंड कार्यालय में भर जाता है पानी, सभी कक्षों में पहुंचा पानी
मथुरा । बुधवार को हुई बरसात से चौमुंहा विकास खंड कार्यालय फिर पूरी तरह जलमग्न हो गया, पूरे कार्यालय परिसर में पानी ही पानी नजर आ रहा था, खण्ड विकास अधिकारी कक्ष से लेकर पंचायत भवन, लिपिक आदि सभी के कक्षों में बारिश का पानी भर गया था, कार्यालय में कार्यरत चौकीदार द्वारा सारी रात बारिश के पानी को निकला जाता रहा लेकिन बारिश का पानी पूरी तरह नहीं निकल सका ।
बुधवार को हुई बारिश से चौमुंहा विकास खण्ड कार्यालय के लगभग पूरे परिसर में पानी ही पानी नजर आ रहा था, बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों की गाडियां भी खड़ी थीं, उनके पहिये भी पूरी तरह डूबे हुए नजर आ रहे थे, कमरों में पानी भर गया था, बारिश का पानी भरने के कारण विकास खण्ड की मुख्य इमारत में पूरी तरह आवागमन बंद हो गया, इस दौरान कार्यालय के गेट से लेकर बीडीओ कक्ष तक का परिसर तालाब में तब्दील दिखाई दे रहा था, मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है जिसके बावजूद यहां बारिश का पानी भर जाना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है, के0के0 राजपूत एवं मालती ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में यहां इसी तरह के हालात बनते रहते हैं ।