करीबन एक दशक से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बलदेव कैलाश मार्ग
करीबन एक दशक से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बलदेव कैलाश मार्ग
-भाकियू चढूनी ने कैलाश-बलदेव मार्ग के जर्जर हालत पर उठाई आवाज, किया प्रदर्शन
मथुरा । पिछले एक दशक से बलदेव कैलाश मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है, इस मार्ग की बदहाली के चलते स्थानीय के अलावा यहां से गुजरने वाले लोगों को तमाम समस्याओं से होकर गुजरना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग के सुधारने की मंशा शायद नजर नहीं आ रही है, शुक्रवार को भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सडक निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से बलदेव-कैलाश मार्ग को सही कराने की मांग की है ।
मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष रामफल सिंह ने कहा कि बलदेव कैलाश मार्ग पिछले 10 वर्षों से जर्जर हालत में है, रोजाना आने जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं और क्षेत्रीय जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, कई बार ज्ञापन देकर भी सरकार और पीडब्ल्यूडी के आलाधिकारियों को इस सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए अवगत कराया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर गंभीर नहीं हैं, प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह, मंडल उपाध्यक्ष हीरा सिंह, जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पुष्पेंद्र सिंह, बलदेव नगर प्रभारी नंदो उपाध्याय ने कहा कि सड़क पर चलने पर पता ही नहीं चलता कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं, इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि राहगीर आये दिन चोटिल होते रहते हैं ।
किसानों ने सरकार से तत्काल सड़क बनाए जाने और चौड़ीकरण की मांग की है, यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो भाकियू चढूनी छिबरऊ मोड़ पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी, प्रदर्शन करने वालों में डा0 रमेश सिकरवार, मानसिंह सिकरवार, शिवराज सिंह आंगई, बंटी सिकरवार, बृजबाला देवी, रामवती देवी, मुन्नी, हाकिम सिंह अरविंद तोमर, टीटू गोयल, रवि ठाकुर, हरिपाल परिहार हाकिम शर्मा, विक्रम सिंह सिकरवार, पंकज ठाकुर, राजीव उपाध्याय, मोंटी पोल, गिरवर सिंह, चंद्रपाल सिंह, रवि सिकरवार, भूपेंद्र सिंह, भिक्को, निहाल सिंह, सोनवीर सिंह, वेद प्रकाश तोमर आदि मौजूद रहे ।