विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर राज्य मंत्री द्वारा किया गया पौधारोपण
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर राज्य मंत्री द्वारा किया गया पौधारोपण
श्री चित्रगुप्त पीठ प्रांगण में कायस्थ समाज द्वारा किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम
पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद की मौजूदगी में राज्य मंत्री ने किया पौधारोपण
मथुरा । शनिवार को श्री चित्रगुप्त पीठ प्रांगण में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना द्वारा गोवर्धन राधाकुंड स्थित जुल्हेंदी गांव में संसार की प्रथम पीठ श्री चित्रगुप्त भगवान के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया, पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद व महंत सुरेशानंद ने पीठ की ओर से राज्य मंत्री का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर किया, इस दौरान अधिक मास के चलते दर्जनों महंत, संत कल्पवास से भी वृक्षारोपण करने चित्रगुप्त पीठ के प्रांगण में पहुंचे थे ।
राज्य मंत्री डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन की धरोहर है, धरती पर मानव जाति के अलावा सभी जीव जंतु और प्राणियों के सबसे बड़े सुरक्षा कवच है, प्रकृति ने वृक्ष अनमोल उपहार के रूप में दिये हैं, कोरोना संकटकाल में जब लोगों ने प्राणवायु का संकट महसूस किया तो नीम, बरगद, पीपल के वृक्ष इस संकट को दूर करने में सबसे बड़े मददगार साबित हुए थे, इससे लोग ऑक्सीजन देने वाले पौधों का महत्व जान गये, राज्य मंत्री ने पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि खासतौर पर जोर ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों के पौधे रोपित करने पर दिया जा रहा है, हमे पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में पूरा योगदान देना चाहिए, प्राणवायु को बढ़ावा देने वाले बरगद, नीम, पीपल, बरगद के वृक्षों का पौधारोपण करने के लिए आम लोगों को भी जागरूक करने का काम करना चाहिए ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी छाता, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन, जिला वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी अधिकारियों के साथ ही पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, वीरेंद्र सक्सेना, अजय सक्सेना, मनोज कुमार सक्सेना, अजय सक्सेना, अभय सक्सेना, पंकज सक्सेना, अभिनव सक्सेना, राकेश सक्सेना, गोपाल सक्सेना, ज्ञानेंद्र सक्सेना, सुभाष भटनागर, अनूप श्रीवास्तव एडवोकेट, नीरू सक्सेना, रोहित पाठक, गोरीशंकर शर्मा, अभिनव सक्सेना एडवोकेट, मयंक सक्सेना एडवोकेट, अक्षय सक्सेना, आलोक कुलश्रेष्ठ, मदनमोहन श्रीवास्तव, नंदकिशोर श्रीवास्तव, राज सक्सेना, मोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे ।