साइबर ठगी : आईपीएस अधिकारी के पिता भी हुए शिकार, पुलिस से छुड़ाया आरोपी
साइबर ठगी : आईपीएस अधिकारी के पिता भी हुए शिकार, पुलिस से छुड़ाया आरोपी
-गोवर्धन पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची थी मेवात क्षेत्र, हुई मारपीट, गाड़ी क्षतिग्रस्त
मथुरा । जनपद में पुलिस की साइबर क्राइम सेल की सक्रियता के बावजूद भी साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं, साइबर ठगों के हौंसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि साइबर ठग अब प्रशासनिक अधिकारियों तक को नही बख्श रहे हैं, इसी तरह का एक मामला मथुरा में एसपी सिटी रहे आईपीएस अधिकारी के पिता साइबर ठगी के शिकार हो गये, आरोपी की लोकेशन पर गोवर्धन पुलिस मेवात क्षेत्र में उसके ठिकाने पर दबिश देने पहुंची और आरोपी को थाने लाने से पहले ही आरोपी के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल कर आरोपी को छुड़ा लिया ।
थाना गोवर्धन पुलिस टीम ने आरोपित सम्मी को हिरासत में ले लिया, आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया था जिसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ला रही थी कि उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर ही हमला बोल दिया, दरोगा की निजी कार क्षतिग्रस्त कर दी, हमलावर आरोपित को छुड़ाकर फरार हो गये, घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी को छुड़ाकर सभी आरोपी भाग गये, चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि अशोक मीणा साहब के पिता से ऑनलाइन ठगी कर 30 हजार रुपए ठग लिये थे, आरोपी की लोकेशन पर मढ़ौरा पकड़ने गए थे, जहां आरोपियों ने हमला कर दिया, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हैं ।
बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा के पिता से 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की वारदात को साइबर ठगों ने अंजाम दिया था, आरोपी की लोकेशन गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव मढ़ौरा में आई, फोन लोकेशन पर शनिवार को पलसों चौकी इंचार्ज विनोद कुमार निजी गाड़ी से पुलिस बल के साथ मढ़ौरा पहुंचे थे, जहां यह हादसा हो गया, गौरतलब हो कि मढ़ौरा और दौलतपुर के साइबर अपराधी उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्य सचिव को भी ऑनलाइन ठगी का शिकार बना चुके हैं, 2020 में लखनऊ साइबर थाने में केस दर्ज कराया गया था, जांच में दौलतपुर और मढ़ौरा के तीन युवकों को लखनऊ एसआई टी पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी, सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस साइबर ठगी के आरोपित को पकड़ने मढ़ौरा पहुंची थी कुछ लोगों ने पुलिस से अभद्रता कर आरोपित को छुड़ा लिया, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है, आरोपित और उसके मददगार फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं ।