किसान संगठन तलाश रहे हैं स्थानीय मुद्दे, कर रहे हैं आन्दोलन की तैयारी
किसान संगठन तलाश रहे हैं स्थानीय मुद्दे, कर रहे हैं आन्दोलन की तैयारी
-किसान संगठन ने दी बलदेव कैलाश मार्ग जल्दी नहीं बनने पर आंदोलन की चेतावनी
-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मंडल कैम्प कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक
मथुरा । आज के दौर में राजनीतिक दलों के भी कुछ करते रहने का नियम है, किसान संगठन भी अब इसी नियम कायदे के तहत उन स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं जिनपर कभी राजनीतिक पार्टियां काम करती थीं, इसी श्रृंखला में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल कैम्प कार्यालय गढ़सौली पर आगरा और अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी मुद्दे तलाशने पर चर्चा करते हुए संगठन विस्तार को लेकर सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिये गये ।
बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने 25 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले आंदोलन की भूमिका तैयार करने के साथ ही बल्देव कैलाश मार्ग को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्दी ही बल्देव कैलाश मार्ग नही बनाया गया तो यमुना एक्सप्रेस वे दोनो ओर से जाम किया जायेगा, आगरा मंडल के अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संगठन के विस्तार को सदस्यता अभियान चलायें, सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए हर कदम पर उनका साथ दें ।
उन्होंने कहा कि प्रशासन बेसहारा जानवरों को पकड़कर गौशाला पहुंचाये, सावन के महीने में 84 कोस परिक्रमा चल रही है परिक्रमार्थी टूटी सड़कों पर कंकड़ पत्थरों से होकर गुजर रहे हैं, यह प्रशासन की विफलता है, मानागढ़ी बाजना वाली सड़क पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है जिससे परिक्रमार्थियों के पैर घायल हो रहे हैं, जिलाध्यक्ष मथुरा सोनवी चौधरी, जिलाध्यक्ष आगरा दीपक तोमर, जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद मोहित यादव, जिलाध्यक्ष मैनपुरी चरण सिंह यादव, जिलाध्यक्ष एटा मदनपाल सिंह, जिलाध्यक्ष कासगंज संजय प्रजापति, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष हाथरस नवीन कुमार, जिलाध्यक्ष इटावा सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर महेंद्र मुखिया, लाल सिंह तोमर, उदयवीर सरपंच, हरपाल सिंह, मुकेश प्रधान, अवधेश रावत, संदीप, ओमप्रकाश, बनी सिंह आदि मौजूद रहे ।