वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी देशहित में सक्रिय हैं-विनीत शारडा
वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी देशहित में सक्रिय हैं-विनीत शारडा
वृंदावन में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक का हुआ आयोजन, 2024 पर हुई चर्चा
वृन्दावन (मथुरा) । अटल्ला चुंगी स्थित एक स्थानीय होटल में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक विनीत शारडा द्वारा की गई, सर्वप्रथम स्थानीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय संयोजक का पटका व पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया, इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक विनीत शारडा ने बताया कि 2014 से भारतीय जनता पार्टी देशहित में सक्रिय है, देश में 2014 से निरन्तर रामराज्य कायम किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय संयोजक विनीत शारडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से जो भी वादे किये थे, वह उन सभी बातों पर खरी उतरी है, बहुत ही जल्द हम सभी राम मंदिर निर्माण के साक्षी बनने जा रहे हैं, भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे, कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देश का डंका बज रहा है, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है, इस पार्टी के शासन में व्यापारियों का सिर्फ उत्पीड़न होता था लेकिन भाजपा के शासन में व्यापारियों को कई सारी सहूलियत दी गई है, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल, अमित वार्ष्णेय, सौरभ खंडेलवाल, अवधेश गौतम, हेमंत गोयल आदि मौजूद थे ।