मेवात क्षेत्र में हुए दंगों को देखते हुए मथुरा में भी जारी हुआ अलर्ट
मेवात क्षेत्र में हुए दंगों को देखते हुए मथुरा में भी अलर्ट जारी, बॉर्डर पर निगरानी
-आईजी दीपक कुमार ने हरियाणा बॉर्डर के गांवों में फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
-सीमा से सटे गांवों के ग्रामीणों संग अधिकारियों ने की बैठक, खुफिया विभाग भी सक्रिय
मथुरा । हरियाणा राज्य के नूंह मेवात क्षेत्र में सोमवार को हुई हिंसा के बाद हरियाणा सीमा से सटे जनपद मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व सोशल मीडिया पर किसी तरह की भड़काऊ और तथ्यहीन पोस्ट नहीं करने की अपील की है, साथ ही प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है, मथुरा के कोसीकला, बरसाना तथा गोवर्धन थाना क्षेत्र के गावों में ग्रामीणों से लगातार संवाद किया जा रहा है ।
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार और एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग हरियाणा राज्य में हुई हिंसा के दृष्टिगत चौकी गढी बरबारी ग्राम कामर थाना कोसीकलां में शांति सदभाव को सुदृढ़ रखने के लिए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई, इस दौरान सभी से शांति सदभाव बनाए रखने व अफवाह नही फैलाने तथा अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की गई, मेवात क्षेत्र से सटी पुलिस चौकी गढी बरबारी के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पीएसी के साथ सर्किल के थानों की पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई ।
ब्रज चौरासी कोस के परिक्रमार्थियों को पुलिस पीएसी निगरानी में परिक्रमा कराई जा रही है, वहीं हरियाणा उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, हरियाणा के सीमावर्ती गांव में विशेष चौकसी बरती जा रही है, एसएसपी शैलेश पांडेय ने कोटवन बॉर्डर का जायजा लिया के बाद बताया कि सीमावर्ती गांवों में संभ्रांत नागरिकों के साथ बातचीत की जा रही है, मथुरा में पूरी तरह शांति है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, खुफिया तंत्र भी सक्रिय है ।
आईजी दीपक कुमार ने सभी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान नही दें, हमारी पूरी जनपद व रेंज स्टेट की सोशल मीडिया की टीम लगी हुई हैं, किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जाती है तो कडी और वैधानिक कार्यवाही होगी, यहां जो श्रद्धालु जा रहे हैं उनमें उत्साह उमंग है, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है, उन्होंने कहा कि मथुरा जनपद में भी मेवों के कुछ गांव हैं, इन गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, मथुरा जनपद में इन लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, वहां पूजा स्थलों और अन्य जगहों के सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये हैं ताकि किसी प्रकार की स्थिति बिगड़ने नही पाये, मथुरा जनपद के पडोस में नूह में घटी घटना के क्रम में उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम कल से ही पूरे बॉर्डर के इलाके पर लगी हुई है, प्रत्येक थाना क्षेत्र में एसएसपी द्वारा अलग से फोर्स लगा दी गई है,