बांके बिहारी की नगरी पहुंची भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती
बांके बिहारी की नगरी पहुंची भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती
-धार्मिक नगरी में आध्यात्मिक रूप में नजर आईं भाजपा नेत्री ने मंदिरों में लगाई हाजिरी
मथुरा । भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार की देर शाम धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंची, वह पूरी तरह अध्यात्म के रंग में रंगी नजर आ रहीं थीं, भाजपा नेत्री ने नगर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया, इस दौरान उन्होंने राजनीतिक सवालों से पूरी तरह दूरी बनाए रखी ।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कान्हा की नगरी से हमेशा लगाव रहा है, भाजपा नेत्री को जब भी राजनीतिक व्यस्तता से समय मिलता है, वह धार्मिक नगरी की आध्यात्मिक यात्रा पर जरूर पहुंच जाती हैं, सोमवार की शाम लंबे समय बाद वृंदावन पहुंची भाजपा नेत्री ने सिद्ध पीठ कात्यानी, केसी घाट स्थित हनुमान मंदिर, बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की, इस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की राजनीतिक विषय पर बात करने से इनकार कर दिया ।