राधारानी स्वयं सहायता समूह द्वारा वितरित पोषण आहार में निकले कीड़े
विशम्भरा में स्वयं सहायता समूह द्वारा वितरित पोषण आहार में निकले कीड़े
राधारानी स्वयं सहायता समूह की संचालक व आंगनबाड़ी से ग्रामीणों ने की शिकायत
मथुरा । सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों के लिए पोषण आहार वितरण कराया जा रहा है, शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव विशंभरा में सरकार द्वारा जच्चा और बच्चा के लिए चलाई जा रही पोषण आहार योजना के तहत गर्भवती महिला व पांच साल तक के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पोषण आहार वितरण करा रही हैं, जब वही पोषण आहार सड़ा व कीड़े से युक्त हो तो जच्चा, बच्चा कैसे स्वस्थ रहेंगे ।
ऐसा ही एक मामला गांव विशंभरा में आया है, जहां राधारानी स्वयं सहायता समूह द्वारा लाभार्थी बच्चे व जच्चा को ऐसा ही पोषण आहार दिया गया, लाभार्थी ने उस पैकेट को ऊपर से देखा तो पोषण आहार अजीब ही दिखाई दे रहा था, जैसे ही मौके पर ही पोषण आहार का पैकेट खोला तो सड़ा हुआ बिल्कुल खराब था जिसमें कीड़े पड़े हुए थे, जब इस संबंध में स्वयं सहायता समूह संचालक व आंगनबाड़ी से शिकायत की गई तो उनका कहना था कि जो सामान गर्भवती महिला व बच्चों के लिए आया है स्वयं सहायता समूह के द्वारा हमें दिया गया है, हमें इस संबंध में कुछ नहीं पता कि सामान कैसे खराब आया, वहीं लाभार्थी का कहना है कि ऐसे सड़े व कीड़े नियुक्त पोषण आहार को कैसे खायेंगे, सरकार द्वारा जच्चा और बच्चा को स्वस्थ रहने के लिए वितरण करा रही है लेकिन स्वयं सहायता समूह ऐसे ही सड़े गले पोषण आहार को वितरण कर रहे हैं ।