अधिक मास : हथौड़ा की जर्जर सड़कों से गुजरने को विवश हो रहें हैं परिक्रमार्थी
अधिक मास : हथौड़ा की जर्जर सड़कों से गुजरने को विवश हो रहें हैं परिक्रमार्थी
-प्रशासनिक व्यवस्थाओं को कोस रहे हैं ग्रामीण व परिक्रमार्थी, पनप रहा आक्रोश
ग्रामीणों की तमाम शिकायतों के बावजूद नही बन रही परिक्रमा मार्ग की जर्जर बदहाल सड़क
मथुरा । ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे हैं तमाम जगह यह पता नहीं चल पाता है, इसी तरह बलदेव से गांव हथौड़ा जाने वाली ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का हाल है, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग गांव हथौड़ा में परिक्रमा मार्ग का निर्माण कई-कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हो सका है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।
स्थानीय निवासी गुड्डी देवी, मनोज कुमार, पवन ने बताया कि यात्रा कर रहे परिक्रमार्थियों का यहां से निकलना मुश्किल है, श्रद्धालु गिर रहे हैं, चोटिल हो रहें हैं, किसी तरह की सुविधा नहीं है, आगरा निवासी विजय कुमार, हरिओम, उमेश कुमार ने बताया कि इन सड़कों पर निकलने वाले परिक्रमार्थियों की दिक्कत हो रही हैं, अधिक मास चल रहा है, ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा वालों की भीड उमड़ रही है, सड़क बेहद खस्ता और जर्जर है, परिक्रमा मार्ग हथौड़ा से होकर निकलता है, परिक्रमार्थी परेशानी हैं, श्रद्धालुओं को कीचड़ से निकलना मजबूरी है, सड़क को लेकर बारम्बार शिकायत की है, लोगों ने डीएम से परिक्रमा मार्ग को सही करने की गुहार लगाई है, बुद्धा सिंह प्रधान, गुड्डू अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, मोहनलाल, मनवीर शर्मा, करतार सिंह, साहब सिंह, हरिमोहन, छोटे शर्मा, रमेश शर्मा, मोहर सिंह, रामगोपाल, मुकेश अग्रवाल आदि हैं ।