सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगाई रोक, कांग्रेस ने बांटी मिठाई
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर लगाई रोक, कांग्रेस ने बांटी मिठाई
-शहर के होली गेट चौराहे पर आतिशबाजी कर कांग्रेसियों ने किया खुशी का इजहार
मथुरा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस की जीत बताया है, शुक्रवार को जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड गई, शहर के होली गेट चौराहे पर कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, आतिशबाजी करने के साथ ही भारत माता के जयकारे लगाये, राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेसियों में हर्ष का माहौल बन गया और अपनी खुशी का जमकर इजहार किया ।
जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई जाने से भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया है, मोदी सरकार के लिए आज का दिन काला दिन साबित होगा, भाजपा साजिश के तहत राहुल गांधी को राजनीति की मुख्यधारा से अलग करना चाहती थी, आज भाजपा मुख्यधारा से उनके काले कारनामों से अलग हो गई है, सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है ।
शुक्रवार को होली गेट पर प्रदेश सचिव विनेश सनवाल, यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम, उपाध्यक्ष प्रखर चतुर्वेदी, मलिक अरोड़ा, मुकीम कुरैशी, ठा0 नरेश पाल सिंह जसावत, ब्रजेश शर्मा एड., यूथ जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, राहुल चतुर्वेदी, रोशन लाल, सिमी बेगम, राजू अब्बासी, विनोद आर्य, महेश चतुर्वेदी, गिर्राज सिंह छोंकर, मुकेश धनगर, मोहम्मद चांद, डॉ0 देवेंद्र प्रसाद, अखलाक चौधरी, सोनू वर्मा, अजय सिंह, मोहम्मद यूसुफ, हरिदत्त शर्मा, होतीलाल, सूर्यवंशी, राहुल शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।