कोसीकलां में चार सौ लोगों को वितरित किये गये औषधीय पौधे
कोसीकलां में चार सौ लोगों को वितरित किये गये औषधीय पौधे
-भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा आमजन को जड़ी बूटी के पौधों की दी गई जानकारी
कोसीकलां (मथुरा) । शुक्रवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने आमजन को जड़ी बूटी के पौधों के बारे में जानकारी देते हुए करीबन चार सौ लोगों को औषधीय पौधे वितरित किये, गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पौधों का वितरण करते हुए जिला प्रभारी डॉ0 अमर सिंह पौनिया ने कहा कि हमारे घर आंगन व खेत आदि पर काफी ऐसे औषधीय वृक्ष मौजूद हैं जिन्हें सिर्फ पहचानने की जरूरत है ।
जिला प्रभारी डॉ0 अमर सिंह पौनियाँ ने बताया कि आदिकाल से ऐसे ही औषधियों वृक्षों के उपयोग से अनेक कठिन से कठिन रोगों से लोग मुक्ति पाते रहे हैं, अपने घरों में भी तुलसी, पत्थरचट्टा, सफेद आंक, सदाबहार आदि के पौधे भी गमले आदि में लगाकर इनका औषधीय उपयोग किया जा सकता है, इस दौरान मंजू अग्रवाल, शिवम सोनी, ओमप्रकाश आर्य, सुरेंद्र आर्य, सविता मावी, रेनू अग्रवाल, सुनीता सिंह, द्रौपदी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल मौजूद आदि थे ।