बल्देव कस्बा के गांव नगला संजा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बल्देव कस्बा के गांव नगला संजा में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
-जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने किया आयोजन, 36 यूनिट हुआ रक्तदान
मथुरा । रक्तदान के महत्व के व्यापक प्रचार प्रसार के बाद अब रक्तदान करने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं, कस्बा बलदेव के नगला संजा में तमाम ग्रामीणों ने रक्तदान करने में अपनी रुचि दिखाई, सामाजिक संस्था जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के बैनरतले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, गांव नगला संजा में आयोजित इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय फार्मेसिस्ट एसोसिएशन का भी विशेष सहयोग रहा ।
रक्तदान शिविर में ग्रामीण युवाओं ने साधन विहीन जरूरतमंदों के लिए 36 यूनिट रक्तदान किया, वहीं आधा दर्जन लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्तदान करने से मना कर दिया गया, रक्तदान करने वाले सभी लोगों को संस्था ने प्रशस्ति पत्र एवं सड़क सुरक्षा के लिये हेलमेट व टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया, कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह भरंगर, वीरेंद्र सिंह, जनचेतना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर दलवीर सिंह विद्रोही, अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया, राजीव सारस्वत, राजू, धीरेंद्र सिंह छौंकर, बबलू वर्मा, लव सोनी, माखन मास्टर, पुष्पेंद्र छोकर, अनंत सारस्वत, अमित सारस्वत, शिवम छौंकर, गुड्डू ठेकेदार, राहुल, रवि, लक्ष्मण सिंह, यशवीर सिंह, प्रवीन, ललित परिहार, इतवारी खां, हरवीर, बबलू आदि का विशेष सहयोग रहा ।