पुरुषोत्तम मास : राधा दामोदर मंदिर में धार्मिक आयोजन उमड़े श्रद्धालु
पुरुषोत्तम मास : राधा दामोदर मंदिर में धार्मिक आयोजन उमड़े श्रद्धालु
-मन्दिर प्रबंधन द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं नित्य धार्मिक उत्सव व महोत्सव
मथुरा । पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में नित्य उत्सव व महोत्सव सहित विशेष फूल बंगला के आयोजन किये जा रहे हैं, मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज के मुताबिक विशेष फूल बंगला बेला, पुष्पों और लिली के पुष्पों से निर्मित किया गया है और ठाकुर राधा दामोदरलाल जू महाराज को विशेष पोशाक धारण कराकर विराजमान कराया जा रहा है ।
मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि अधिक मास मे प्रतिदिन बृज मण्डल से आये साधु संत वैष्णव और बृजवासी जन हेतु भंडारा आयोजित किया जा रहा है, सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों हेतु नित्य खिचड़ी प्रसाद सहित आवश्यक सामान आदि का वितरण भी मंदिर की तरफ से किया जा रहा है, मन्दिर के सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में किये गये ठाकुर सेवा का पुण्य फल कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है, समस्त आयोजन मंदिर की प्रधान एवं प्रमुख सेवायत आचार्या माता तरुलता गोस्वामी, मां गुसाई के पावन सानिध्य में किया जा रहा है ।