आईटीआई बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, 12 करोड़ की आई है लागत
आईटीआई बिल्डिंग की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, 12 करोड़ की आई है लागत
-विधायक पूरन प्रकाश द्वारा शासन को की गई थी लिखित शिकायत, शासन ने बैठाई जांच
मथुरा । ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा दिलाने के लिए 12 करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई सैंदपुर आईटीआई की बिल्डिंग की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं, विधायक पूरन प्रकाश की शिकायत पर शासन ने जांच बिठा दी है, बिल्डिंग का निर्माण कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था, अभी बिल्डिंग का लोकार्पण भी नहीं हुआ है कि गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठने से क्षेत्रीय लोगों में भी नाराजगी व्याप्त है ।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार को भाजपा के कद्दावर नेता का संरक्षण प्राप्त है, लोकार्पण से पहले ही आईटीआई परिसर के अंदर बनी सड़क, नाली कई फुट जमीन में धंस गई हैं, खराब गुणवत्ता के चलते ही बिल्डिंग का लोकार्पण नहीं हो पा रहा है, बिल्डिंग के पिलर और दीवारों में दरार आ गई है, बिल्डिंग की छत भी उखडने लगी है, छत से परत निकल रही हैं, टैंक भी धंसने लगा है, वहीं आईटीआई बिल्डिंग की शिकायत के बाद अलीगढ़ की टेस्टिंग टीम के साथ कई जांच हो चुकी हैं फिर भी अनियमितता साबित नहीं हो सकीं है ।
विधायक पूरन प्रकाश ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को बिल्डिंग की गुणवत्ता की लिखित शिकायत की, विधायक की शिकायत पर शासन ने जांच बिठा दी है, जिलाधिकारी ने आईटीआई वृंदावन के प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह के नेतृत्व में आईआरएस के एक्सईएन और अपर सिंचाई के एक्सईएन तकनीकी द्वारा जांच कराई जा रही हैं, वहीं अवर अभियंता निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी मथुरा अजय कुमार का इस संबंध में कहना है कि आईटीआई बिल्डिंग सुरक्षित है, सिर्फ थोड़ी बहुत अनियमितता तो चलती रहती हैं, विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि मैंने काफी प्रयासों से दो साल पहले अपने बलदेव विधानसभा क्षेत्र में सैदपुर कासिमपुर में एक सरकारी आईटीआई शासन से स्वीकृत करा ली थी, उसमें कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी है, मैंने कई बार उसको देखा, अभी ना तो इसका उद्घाटन हुआ ना लोकार्पण हुआ, बिल्डिंग तैयार है, बिल्डिंग में अनियमितताएं सामने आई हैं, सड़क बैठ गई है, अभी तक जो टाइप शेड्यूल था वह भी पूरा हो गया, उसकी शिकायत मैंने शासन में की है, उसमें जांच भी बिठा दी गई है, जांच चल रही है ।