पांच लाख एक हजार पार्थिव शिवलिंग का किया गया अभिषेक
पांच लाख एक हजार पार्थिव शिवलिंग का किया गया अभिषेक
-ठा0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर किया जा रहा है सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महोत्सव
मथुरा । ठा0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महोत्सव में शिवभक्तों द्वारा पांच लाख एक हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर अभिषेक किया गया, महोत्सव में विधायक श्रीकांत शर्मा ने व्यासपीठ की आरती उतारकर देवकीनंदन महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, आयोजन में श्रीमद्भागवत श्रवण कराते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि मानव जीवन का पहला और अंतिम सत्य मृत्यु है जिस क्षण भगवान द्वारा दी गयी सांसे व्यक्ति पूर्ण कर लेता है, उसी पल आत्मा इस शरीर को छोड़ देती है ।
देवकीनन्दन महाराज ने कहा कि सारा धन, वैभव, अभिमान, और प्रसिद्धि कुछ भी काल को टाल नहीं पाते, अंत समय में केवल भगवान का नाम और भजन काम आता है, विधायक श्रीकांत शर्मा ने व्यासपीठ का पूजन कर भागवत जी की आरती उतारी, इससे पूर्व उन्होंने देवकीनंदन महाराज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष कार्यकाल में उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की, संस्था की ओर से देवकीनंदन महाराज ने उन्हें पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया, आचार्य चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि 20वें दिन शिव भक्तों ने पांच लाख एक हजार पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक किया ।