दीप प्रज्वलित कर मनाई गई श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ
दीप प्रज्वलित कर मनाई गई श्रीराम मंदिर भूमि पूजन की वर्षगांठ
-नन्दगांव मार्ग स्थित शिव मंदिर में हुआ धार्मिक आयोजन, जय श्री राम से हुआ गुंजायमान
मथुरा । राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की तीसरी वर्षगांठ पर पञ्च यज्ञ प्रचारिणी सभा द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सैंकड़ों दीप प्रज्वलित किये गये, नंदगांव रोड स्थित शिव मंदिर में आचार्य विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में यज्ञ हुआ, भगवान श्रीराम के विग्रह के समक्ष विश्व हिंदु परिषद के नगर अध्यक्ष शिवकांत चौधरी, नगर मंत्री महेश पाल एवं ब्रह्म कीर्ति दल के प्रवक्ता रामदेव भारद्वाज ने आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
शिवकांत चौधरी ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, यह दीपावली से कम नहीं है, आज से तीन वर्ष पूर्व राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई और भूमि पूजन हुआ था, रामदेव भारद्वाज ने इस दिन को सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बताते हुए सैंकड़ों की संख्या में दीपक जलाये, कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर जय श्री राम की कलाकृति लिखा गया, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया, पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के घोष से गुंजायमान रहा, कन्हैयालाल गोयल, योगेश धनौतिया, घनश्याम पटेल, मोहरसिंह शर्मा, राजपाल शर्मा, भूदेव प्रसाद शर्मा, मीडिया प्रभारी भारत शर्मा, अनिरुद्ध पालीवाल, वासुदेव, वीरपाल, दीपक भारद्वाज, प्रदीप लोहकना, राजकुमार, मदनराम शर्मा, शिवम उपाध्याय, प्रवेश आदि उपस्थित रहे ।