बीएसए कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
बीएसए कॉलेज में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
विद्यार्थी परिषद ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य का किया घेराव, फूंका पुतला
विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय द्वारा अवैध परीक्षा शुल्क वसूली करने का लगाया आरोप
मथुरा । शिक्षा क्षेत्र में लम्बे अरसे से संचालित बीएसए महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदेश व देश के साथ ही अन्य देशों में महाविद्यालय को अनूठी पहचान दिलाई है लेकिन विगत कुछ वर्षों से बाबू शिवनाथ अग्रवाल महाविद्यालय ने विवादों में भी अपनी एक अलग पहचान हांसिल की है, यहां तक कि संस्थान के प्रबंध समिति आदि के विवाद के सम्बंध में जिला न्यायालय से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक में वाद लंबित चल रहे हैं, इसी के साथ छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी आंदोलन चलते ही रहते हैं, सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय में हो रहीं अनियमितताओं को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस दौरान छात्रों की पुलिस व शिक्षकों से नोकझोंक भी हुई, महाविद्यालय द्वारा छात्रों से निर्धारित शुल्क से अधिक परीक्षा शुल्क वसूली को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया गया, आक्रोशित छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राचार्य का पुतला भी फूंक दिया, कॉलेज इकाई अध्यक्ष साहिल नरवार के नेतृत्व में कॉलेज में हो रही प्रवेश में धांधलेबाजी, छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम, भिन्न-भिन्न कोर्स के छात्रों से अतिरिक्त 3500 रुपये परीक्षा शुल्क की अवैध वसूली, एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन आदि मांगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने गये, प्राचार्य ने खुद को कमरे में बंद करने के साथ ही छात्रों से ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया ।
करीबन तीन घंटों तक प्राचार्य के अपने कक्ष से बाहर नही आने से आक्रोशित छात्रों ने प्राचार्य की तानाशाही के विरोध में महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्राचार्य का पुतला फूंका एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया, छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रथम सेमेस्टर में छात्रों से 5200 रुपये फीस दोनों सेमेस्टर को मिलाकर ली गई थी, अब महाविद्यालय प्रशासन छात्रों से पुनः द्वितीय सेमेस्टर के लिए 3500 रु० अतिरिक्त परीक्षा शुल्क मांग रहा है, यही आरोप तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्रों ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों से 3500 रु० की अवैध वसूली की जा रही है जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही ।
विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज ने कहा कि छात्रों की समस्यायों को लेकर पहले भी ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है, महाविद्यालय प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है, कहा कि इस कॉलेज में गरीब मजदूर किसान का बालक पढ़ने आता है, खून पसीने की मेहनत के पैसे से फीस जमा करता है, उसका दुरपयोग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जिला विस्तारक गौरव यादव ने कहा कि प्राचार्य की तानाशाही नहीं चलने दी जायेगी, छात्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर तक आंदोलन किया जायेगा, जिला संयोजक मंजीत ठाकुर, विभाग छात्रा प्रमुख निशा निषाद, महानगर मंत्री निशांत ठाकुर, सह मंत्री हर्ष चौधरी, बलराम सिंह, शिवा गौतम, ऋषभ बरनवाल, सुमित चाहर, मानवेंद्र सिंह, शिवम पाठक, योगेश चौधरी एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।