सघन मिशन इंद्र धनुष-5.0 अभियान का हुआ सोमवार को शुभारंभ
सघन मिशन इंद्र धनुष-5.0 अभियान का हुआ सोमवार को शुभारंभ
- सीएमओ डॉ0 ए0के0 वर्मा और पार्षद उमा दीक्षित द्वारा किया गया उद्घाटन
-तीन चरणों में चलेगा अभियान, छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
मथुरा । जनपद में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 5-0 अभियान की शुरुआत कर दी गई है, अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा, तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान के प्रथम सत्र का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा वं पार्षद उमा दीक्षित द्वारा किया गया, सीएमओ के मुताबिक सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा ।
सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा ने बताया कि पहला चरण सात से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितम्बर तक और तृतीय चरण नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा, मिशन इंद्रधनुष के दौरान 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा, उन्होंने आईएमआई 5-0 को सफल बनाने के लिए शून्य से पांच वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए लक्षित बच्चे को नजदीकी सत्र स्थल पर ले जाकर टीकाकरण से टीकाकरण से आच्छादित करने की अपील की है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 रोहितास तेवतिया ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष-5.0 अभियान के दौरान गर्भवती को टिटनेस एंड एडल्ट डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाये जायेंगे, बच्चे को जन्म के तुरंत बाद या 24 घंटे के अंदर बीसीजी, ओपीवी व हेपेटाइटिस से बचाव को टीके लगाये जाते हैं और किसी कारणवश टीका नहीं लग पाता है तो ओपीवी की पहली खुराक एक माह तक दी जा सकती हैं, बीसीजी का टीका एक साल के अंदर लगवाया जा सकता हैं, बताया कि बीसीजी का टीका क्षय रोग, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, निमोनिया, काली खांसी गलघोंटू, खसरा, रतौंधी की बीमारी से बचाता है ।
इस दौरान एएनएम प्रभा द्वारा बताया गया कि मेरे पास ड्यू लिस्ट के अनुसार सभी वैक्सीन और लॉजिस्टिक उपलब्ध है, सत्र स्थल पर ओपन वायल पॉलिसी का भी पालन किया जा रहा है, आशा कार्यकर्ता चंद्रकांता गौतम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना द्वारा मोबिलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है,इस मौके पर कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ0 भूदेव सिंह, एनयूएचएम नोडल डा0 अमित कश्यप, अर्बन कोऑर्डिनेटर फौजिया खानम, विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ डा0 संदीप ठक्कर, यूनीसेफ से डीएमसी पूनम यादव, बीएमसी सीता यादव आदि मौजूद रहे ।