नारकीय जीवन जीने को विवश हैं बाढ़ प्रभावित खादर की कॉलोनियों के बाशिंदे
नारकीय जीवन जीने को विवश हैं बाढ़ प्रभावित खादर की कॉलोनियों के बाशिंदे
भाकियू टिकैत ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, आन्दोलन की दी चेतावनी
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी एवं वृंदावन नगर अध्यक्ष भगवानदास निषाद के नेतृत्व वृंदावन में बाढ़ के पानी से हुई गंदगी की सफाई, मीठे पानी की व्यवस्था, पुरानी कालीदह क्षेत्र में गंदगी, अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय वृंदावन पर विरोध प्रदर्शन कर अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर को ज्ञापन सौंपा गया, खादर क्षेत्र की अनेक कॉलोनियों के वाशिंदों की समस्याएं अभी खत्म नहीं हुईं हैं, पानी भले ही उतर चुका है लेकिन घरों के आसपास खाली भूखंडों में अब भी भरा है, घरों में कई दिन तक पानी भरने के कारण कीमती सामान खराब हो गया है, मकानों के फर्श धंस गए हैं, दीवारों पर दरारें आ गई हैं ।
भाकियू टिकैत के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि यमुना की खादर में बसी कॉलोनियों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद हालात खराब हैं, पानी भरा हुआ है, गंदगी का अम्बार है, मच्छर पनप रहे हैं, इन काॅलोनियों में लोगों का जीवन बेहद ही मुश्किल हो गया है, इन क्षेत्रों में हजारों की तादाद में जनता निवास करती हैं, अभी तक गंदगी को साफ नहीं किया गया है जिससे भीषण गर्मी में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, वृंदावन में पीने के मीठे पानी की समस्या विकराल हो चली हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे ।
वृंदावन के पुरानी कालीदह क्षेत्र में गंदगी का बुरा हाल है, रतन छतरी क्षेत्र में सीवर लाइन चोक पड़ी है जिससे भीषण गर्मी में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, इस क्षेत्र में सफाई कर्मी रोज नहीं आते हैं, वार्ड नंबर 69 रतन छतरी क्षेत्र में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद किया जाये, वाहनों को रोकने के लिए चेन लगाई जाये, उन्होंने चेतावनी दी है कि सभी समस्याओं का समाधान 72 घंटे के अंदर नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आंदोलन को मजबूर होंगे, मथुरा नगर प्रभारी फैजान कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष विनोद निषाद उपाध्यक्ष, सूरज निषाद, परसोत्तम तोमर, अशोक निषाद, विष्णु निषाद, सुरेंद्र सिंह, लुकुट बिहारी निषाद, घासी राम निषाद प्रमुख रूप से मौजूद थे ।