शुक्रवार को किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कलेक्ट्रेट किया प्रदर्शन
शुक्रवार को किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कलेक्ट्रेट किया प्रदर्शन
-भाकियू टिकैत के बैनरतले निकली ट्रैक्टर रैली, उठाये किसानों के स्थानीय व लंबित मुद्दे
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मथुरा में कलेक्ट्रेट पर तिरंगा ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर किसानों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की गई, एमएसपी, छुट्टा गोवंश, बिजली विभाग की मानमानी जैसे मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दों को भी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के सामने उठाया गया ।
महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने किसानों के ट्रैक्टरों को कलेक्ट्रेट तक पहुंचने ही नहीं दिया है, नो एंट्री के नाम पर किसानों और ट्रैक्टरों को जगह-जगह रोका गया, इसके बावजूद बडी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रशासन ने ताला जड़ दिया, सभी किसान गेट पर ही धरने पर बैठ गये और रोड जाम कर दिया, करीब आधे घंटे के बाद पुलिस प्रशासन ने गेट को खोला, बताया कि वृंदावन में नो एंट्री के नाम पर पुलिस द्वारा किसानों को परेशान किया जाता है जो किसान चरी बाजरा मक्का लेकर वृंदावन आते हैं उनके साथ पुलिस अभद्र व्यवहार करती है, पूरे वृंदावन में नो एंट्री के नाम पर जनमानस का उत्पीड़न किया जाता है ।
गजेंद्र सिंह गावर ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी सरकार है, अभी तक एमएसपी पर कानून नहीं बनाया है, विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल के नाम पर जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री चौधरी करुआ सिह, लोकेश कुमार राही, राजवीर सिंह, प्रदीप जरेलिया, गिर्राज सिंह परिहार, चुनमुन चौधरी, परसोत्तम निषाद, विनोद निषाद, सूरज निषाद, दीपक निषाद, राजेश कुमार, मुजाहिद कुरैशी, फैजान कुरैशी, राकेश चौधरी, लुकुट बिहारी, श्याम बाबा, अशोक, अनिल शर्मा, सुभाष, गंगाराम निषाद, चिराग उद्दीन, सौरभ तोमर आदि किसान इस दौरान मौजूद रहे ।