आजादी जश्न : "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले"
आजादी जश्न : "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले"
जनपद में 76 शहीद स्मारकों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दी जायेगी सलामी
मथुरा । "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले", "वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा", शहर से गांव तक आजादी के जश्न मनाया जा रहा है, देश की आन के लिए जान की बाजी लगाने वाले जांबाजों के गांव में आजादी के जश्न का जोश इस बार देखते ही बन रहा है, जनपदभर में 76 शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण नवनिर्माण किया गया है जिनपर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और सलामी दी जायेगी, इन सभी 76 स्मारकों पर वीर शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया जायेगा, उनको सलामी दी जायेगी, सम्मानित किया जायेगा एवं शहीद स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मीलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा नन्दगांव के सांचौली, सांसद हेमा मालिनी द्वारा मथुरा के मघेरा, विधायक बलदेव पूरन प्रकाश द्वारा भरतिया, विधायक मांट राजेश चौधरी ऐदलगढ़ी, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह भगवनपुरा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी फरह के गांजौली, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह फरह के शहजादपुर पौरी, जिलाधिकारी स्वयं हकीमपुर व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा राया के गढ़ी नंदागुडेरा में शहीद स्मारकों का उद्घाटन करेंगे, वहीं क्षेत्र पंचायत प्रमुख अपनी सुविधानुसार अपनी क्षेत्र पंचायत की किसी एक ग्राम पंचायत में शहीद स्मारक का उद्घाटन करेंगे ।