नई बस्ती में तीन दिन की मोहलत के बाद फिर चला रेलवे का बुल्डोजर
नई बस्ती में तीन दिन की मोहलत के बाद फिर चला रेलवे का बुल्डोजर
मथुरा वृंदावन रेल लाइन गेज परिवर्तन योजना के अंतर्गत हटाया जा रहा है अतिक्रमण
मथुरा । तीन दिन के खामोशी के बाद नई बस्ती में फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सोमवार से शुरू हो गई, यहां रेलवे अपनी जमीन से अतिक्रमण हटा रहा है, मथुरा वृंदावन रेल लाइन गेज परिवर्तन का कार्य इस समय प्रगति पर है, इसके लिए पहले अतिक्रमणों को हटाना होगा, रेलवे के सर्वे में सबसे अधिक अतिक्रमण श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास नई बस्ती में मिले थे, सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ रेलवे के कर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने ऊपर से आदेश का हवाला देते हुए मीडिया को मौके पर कवरेज से रोक दिया था, वहीं कुछ सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर जाना चाहते थे उन्हें भी रोक दिया गया ।
सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद गोस्वामी ने कहा कि यह ठीक नहीं है, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया को रोकना किसी संदेह पैदा करता है, इससे पहले नई बस्ती के लोगों ने रालोद नेता नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बडी संख्या में कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को तथ्यों से अवगत कराया था, इस बीच इन लोगों का यह भी कहना था कि उन्हें अपना सामान तक हटाने या खुद अतिक्रमण को हटाने मौका नहीं दिया जा रहा है, इसके बाद तीन दिन के लिए अतिक्रमण ने काम को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था, लोगों को नोटिस देकर अपने अतिक्रमण हटाने को कहा गया, यहां 150 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं, जिन्हें हटाया जाना है, तीन दिन की मोहलत देने से पूर्व करीब पांच दर्जन अतिक्रमणों को हटा दिया गया था ।