नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की परपोती राजश्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की परपोती राजश्री ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
-अखिल भारत हिंदू महासभा की सभी इकाइयों का किया जा रहा है पुर्नगठन-राजश्री
मथुरा । सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री मथुरा पहुंची, उन्होंने यहां राष्ट्रीय चिंतन बैठक में भाग लिया, उनका वृंदावन कट पर जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने स्वागत किया, उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोवर्धन रोड स्थित अंगूरी देवी सेवा सदन में एक प्रेस वार्ता में बताया कि पिछली कार्यकारिणी को पूर्ण तरीके से भंग कर दिया गया है, अब नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, उन्होंने देश में हो रही घटनाओं को लेकर गहरा शोष व्यक्त किया ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने देशभर में हो रही हो रही घटनाओं को लेकर कहा, शासन प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को समझे, इस तरीके की घटनाओं को पुनः नही दोहराया जाये, हम ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध करते हैं, इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित, श्याम सुंदर शर्मा, कुलदीप शर्मा, दीपक पचोरी, दीपक कौशिक, मनीषा ठाकुर, राजेंद्र सिसोदिया, योगेश गौतम, राजू कौशिक, सागर चतुर्वेदी, कान्हा चतुर्वेदी, सियाराम तिवारी, प्रशांत गौतम, हंसल गौतम, नरेंद्र सिसोदिया, मुकेश पंडित, अवधेश शर्मा, विष्णु दुबे, संतोष उपाध्याय, विष्णु दीक्षित, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।