दर्दनाक हादसा : बांकेबिहारी मंदिर गली में पांच की मौत, एक दर्जन घायल
दर्दनाक हादसा : बांकेबिहारी मंदिर गली में पांच की मौत, एक दर्जन घायल
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक, राहत कार्य का दिया निर्देश
-मुख्यमंत्री ने की मृतक आश्रित को चार लाख की सहायता राशि की घोषणा
-दर्दनाक हादसे के बाद कुम्भकर्णीय नींद से जागा प्रशासन, बेरिकेडिंग किया गली को बंद
-बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आये थे दर्शनार्थी, हादसे में हुई दर्दनाक मौत
मथुरा । देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की शाम धार्मिक नगरी वृंदावन के बांके बिहारी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक जर्जर मकान गिरने से एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये जबकि पांच लोगों की दर्दनाक मौत की घटना हो गई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए सभी मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि एवं सभी घायलों का निःशुल्क इलाज की घोषणा की है, मुख्यमंत्री ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।
वृंदावन के बांकेबिहारी मन्दिर क्षेत्र दुसायत मोहल्ले में राधा स्नेह बिहारी मंदिर के पास एक जर्जर मकान का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया था, यह रास्ता बांकेबिहारी मंदिर से निकास मार्ग है, बुधवार को इस मार्ग को बैरिकेडिंग कर श्रद्धालुओं का आवागमन रोक दिया गया, करीब एक दर्जन घायलों में से दो घायलों का सौ सैय्या अस्पताल, एक का रामकिशन मिशन में इलाज चल रहा है, एक घायल को आगरा रेफर किया गया है, बारिश के बाद राधा सनेह बिहारी मन्दिर के सामने स्थित जर्जर मकान के कारण नीचे से गुजर रहे श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गये ।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व प्रत्यक्षदर्शियों ने मलबे से घायल लोगों को बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां पर चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं उपचार के दौरान एक और दर्शनार्थी की मौत हो गई, मृतकों में कानपुर निवासीगण अरविंद यादव, गीता कश्यप, रशमी गुप्ता के अलावा चंदन निवासी देवरिया, अंजू निवासी पंजाब हाल निवासी ओमेक्स सिटी वृंदावन हैं, इस दर्दनाक घटना की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है, घटना की खबर मिलते ही डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडे, नगर आयुक्त अनुनय झा, एसपी सिटी एमपी सिंह आदि आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये ।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि वृंदावन में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर एक जर्जर मकान उस समय गिर गया, जिस समय कुछ श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए आ जा रहे थे, भीड़ के दबाव से यह हादसा हो गया, इस दर्दनाक हादसे के बाद कुम्भकर्णीय नींद में सोया हुआ जिला प्रशासन जाग गया है, जिस गली में हादसा हुआ है उसे बैरिकेडिंग करने के बाद बंद कर दिया गया है, साथ ही मंदिर के आसपास कुछ प्राइवेट पार्किंग भी संचालित हैं जिनमें वाहन खडे होते हैं, इनमें से एक पार्किंग उस बिल्डिंग के पिछले हिस्से में बनी है जिसका आगे का हिस्सा गिरने से श्रद्धालुओं की मौत हुई है, बुधवार को यहां बनीं दोनों पार्किंग को बंद कर दिया गया है ।