राधाकुंड में सुरक्षित स्नान को प्रशासन ने बनाई योजना, दिया मूर्त रूप
राधाकुंड में सुरक्षित स्नान को प्रशासन ने बनाई योजना, दिया मूर्त रूप
-एसडीएम द्वारा तैयार योजना के तहत घाटों पर लगाई जायेगी लोहे की जाली
गोवर्धन (मथुरा) । सात कोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित राधाकुंड में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर लोहे की जालियां लगाई जायेंगी, घाटों के चारों ओर रोशनी के पर्याप्त प्रबंध होंगे, वहीं ई रिक्शा का संचालन व्यवस्थित किया जायेगा, अधिक मास मेला के दौरान मानसी गंगा और राधाकुंड में डूबने से श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, एसडीएम दीपिका मेहर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को योजना तैयार की है ।
एसडीएम ने बताया कि राधाकुंड में घाटों के चारों तरफ लोहे की जाली लगाई जायेगी और जालियों के अंदर कुछ सीढ़ियों तक कुंड का जल रहेगा जिससे श्रद्धालु स्नान के दौरान सुरक्षित रहेंगे, घाटों पर सांकल लगाई जायेंगी जिन्हें पकड़कर श्रद्धालु स्नान कर सकें, रोशनी के उचित प्रबंध रहेंगे, मानसी गंगा पर चकलेश्वर मंदिर से लेकर मुकुट मुखारविंद होते हुए मनसा देवी मंदिर तक के घाटों पर भी जाली लगाकर स्नान के लिए सुरक्षित किया जायेगा, संबंधित विभाग से वार्ता कर जल्द योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा, उन्होंने अनियंत्रित ई रिक्शा के नियंत्रण को भी जल्द योजना लागू करने की बात कही है, रिक्शा संचालन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है ।