बदलते मौसम में चर्म रोग, सर्दी जुकाम के मरीजों की बढ़ रही है संख्या
बदलते मौसम में चर्म रोग, सर्दी जुकाम के मरीजों की बढ़ रही है संख्या
बाजना सीएचसी की जर्जर बिल्डिंग में प्रतिदिन आ रहे हैं करीबन तीन सौ मरीज
मथुरा । इस बदलते मौसम में चर्म रोग, सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी में भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है, वैसे तो यह सरकारी अस्पताल 30 शैया का है लेकिन तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी इमारत होने की बजह से काफी हिस्सा खण्डहर में भी तब्दील हो चुका है ।
हालत यह है कि चिकित्सकों के रहने के लिए भी आवास नहीं है, इस सबके के बाबजूद क्षेत्र के लोगों में पिछले कुछ दिनों से सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है, सीएचसी बाजना अधीक्षक डॉ0 अमित अग्रवाल के मुताबिक इन दिनों चर्म रोग, खांसी जुकाम के करीब तीन सौ मरीज रोजाना ओपीडी में आ रहे है, अन्य बीमारियों के मरीजों से भी वार्ड हर वक्त भरा रहता है, सीएचसी पर महीना में चार दिन गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिसके लिए एक मात्र महिला चिकित्सक प्रत्येक दिन में करीब दो सौ मरीजों को एक मात्र महिला चिकित्सक डॉ0 मीनाक्षी देख रही हैं ।