भाकियू चढूनी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए भरी हूंकार, सौंपा ज्ञापन
भाकियू चढूनी ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए भरी हूंकार, सौंपा ज्ञापन
टैंक चौराहे से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता पहुंचे कलेक्ट्रेट, धरना, सौंपा ज्ञापन
मथुरा । सोमवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कलेक्ट्रेट पर हुंकार भरते हुए किसानों के हक में आवाज बुलंद की, किसान संगठन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के साथ ही सरकार पर किसान विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया, संगठन के कार्यकर्ता सोमवार को टैंक चौराहे से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के पास धरना स्थल पर पहुंचे, यहां किसान नेताओं ने जमकर सरकार पर अपनी भड़ास निकली, प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ।
प्रदेश प्रभारी सुभे सिंह डागर ने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा, अघोषित बिजली कटौती से लोग कराह रहे हैं, बिजली गुल होते ही एसडीओ जेई सियूजी नंबर तक को बंद कर लेते हैं, विद्युत चोरी और राजस्व वसूली के नाम पर लोगों का उत्पीड़न हो रहा है, सरकार ने सिंचाई के लिए एक अप्रैल से मुफ्त बिजली की घोषणा की थी, जो फाइलों में दबकर रह गई, किसान असमंजस की स्थिति में हैं, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के वादे को पूरा किया जाये ।
उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंश और जंगली सुअरों ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है, निराश्रित गोवंश और जंगली सूअर किसानों की खून पसीने की कमाई को चट कर जाते हैं या पैरों से रौंद डालते हैं, किसानों पर हमलावर हो रहे हैं, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी सड़कों और खेतों में झुंड के झुंड निराश्रित गोवंश घूम रहे हैं, नहर बंबा सूखे पड़े हैं, धान की फसल सूख रही है, नहर बंबा की सफाई जेसीबी की बजाय मजदूरों से कराई जाये, किसानों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष रामफल सिंह, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष सूर्यवंशी, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ सत्यवीर सिंह, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, अजय शर्मा जिलाध्यक्ष बुलंदशहर, बिल्ला सिंह सिकरवार, कुंतभोज रावत, डॉ0 सतीश, डॉ0 राधेश्याम सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार आदि मौजूद रहे ।