भाजपा सरकार में ना तो रोजगार है और ना ही आरक्षण की कोई गारंटी
भाजपा सरकार में ना तो रोजगार है और ना ही आरक्षण की कोई गारंटी
-समाजवादी पार्टी ने वृन्दावन में आयोजित किया सम्मेलन, 12 जिलों के कार्यकर्ता हुए शामिल सपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव
मथुरा । भाजपा सरकार में ना तो रोजगार है और ना ही आरक्षण की गारंटी है, देश के मौजूदा हालात से हर कोई परेशान है, बेरोजगारी चरम पर है, सरकार की मानसिकता आरक्षण खत्म करने की है, सरकार ने नौकरी देना बंद कर दिया है, इसके बाद अब आउटसोर्सिंग भर्ती हो रही है, आउटसोर्सिंग में न आरक्षण, न नौकरी की गारंटी है, सपा ने अपने कार्यकाल में अध्यापकों को रेगुलर किया था, वह भी हटा दिये गये, उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव ने मंगलवार को वृन्दावन में पार्टी के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं ।
मंगलवार को सपा नेता प्रो0 रामगोपाल यादव पार्टी के जिला व महानगर इकाई द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हर दिन लूट, हत्या की घटनाएं हो रही है लेकिन कहा जा रहा है कि अपराध खत्म हो गया है, बहुत घटनाएं ऐसी होती है जिसमें भाजपा के लोग अधिकारी को पीटते हैं, इस सरकार में ना लोगों को सम्मान मिल रहा, ना रोजी रोटी और ना ही जीवन भी सुरक्षित है, कार्यकर्ता सम्मेलन में ब्रज क्षेत्र की 12 लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं शामिल हुए ।
प्रो0 रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगे होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा हार रही है, चंद्रयान कल शाम को उतरेगा, इसके चलते स्कूलों को शाम को खोला जायेगा, बच्चों को लैंडिंग दिखाई जायेगी लेकिन लैंडिंग नहीं दिखाई जायेगी, बल्कि बच्चे प्रधानमंत्री को सुनेंगे, उन्होंने कहा कि हिटलर का प्रचार मंत्री को करना काम था, सौ में से एक झूठ को सच साबित करना, यही हाल है इनका यह सौ फीसदी झूठ बोलते हैं, आज जो बोल गये कल क्या बोलेंगे पता नहीं, हर बार नए जुमले आते हैं, सरकार के जो काम होते हैं वह काम नहीं करते, इनका काम सत्ता में बने रहना है, चाहे देश गर्त में जाये, वही प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि संगठन अनुशासन के बिना नहीं चलता है, सपा ही भारत का भविष्य है, प्रदेश अध्यक्ष श्री उत्तम ने सपा की सदस्यता को जीवन बीमा बताते हुए सदस्यता अभियान की ओर कार्यकर्ताओं का ध्यान खींचा ।