भाकियू टिकैत ने की आंदोलन की घोषणा, बनाई रणनीति
भाकियू टिकैत ने की आंदोलन की घोषणा, बनाई रणनीति
गांव-गांव जाकर किसानों से की जायेगी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनरतले बुधवार से शुरू होने जा रहे किसान आंदोलन के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें किसानों से गांव-गांव जाकर आंदोलन की रणनीति और रूपरेखा तैयार की गई, वहीं किसानों ने अपनी अपनी रूपरेखा और नीति से अवगत कराया, किसानों ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि जिलास्तरीय कोई अधिकारी हमारे बीच में मौजूद नहीं होता है तो किसान मजबूर होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर आंदोलन करेगा जिसका दायित्व मथुरा प्रशासन का होगा ।
भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र परिहार व आगरा मंडल प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि बलदेव कैलाश मार्ग का निर्माण, उत्तरी बाईपास पर उतार चढ़ाव, किसानों की भूमि अधिग्रहण में अनियमितताओं आदि को लेकर किसान मजबूरन आंदोलन करने को विवश हुआ है, यह आंदोलन शांतिपूर्ण होगा और अगर आंदोलन को शासन प्रशासन द्वारा छेड़ा गया तो जो निर्णय कमेटी द्वारा लिया जायेगा उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, राघवेन्द्र, पूर्व प्रधान कालीचरण, नीतू प्रधान सराय सालबाहन, रंजीत सिंह, देवेंद्र सिंह सरपंच, रमेशचंद्र सरपंच, योगेंद्र सिंह, कोमल सिंह, छेदालाल फौजी, ओमवीर सिंह, छितर सिंह, जयवीर सिंह, भूदेव, सुरेश, जयवीर सहित किसान मौजूद रहे ।