सावन मास : दानघाटी मन्दिर में पांच घटाओं में दर्शन देंगे गिरिराज जी
सावन मास : दानघाटी मन्दिर में पांच घटाओं में दर्शन देंगे गिरिराज जी
-एकादशी से लेकर पूर्णिमा तक दानघाटी मंदिर में पांच दिन तक होगा आयोजन
मथुरा । सावन मास में दानघाटी मंदिर घटा दर्शन का साक्षी बनता है, घटा दर्शन में श्रृंगार पोशाक परदे और प्रसाद में एक ही रंग का प्रयोग होता है, सावन के महीने में पांच दिन विभिन्न घटाओं का विशेष श्रृंगार होता है, एकादशी की तिथि से लेकर रक्षाबंधन तक दानघाटी गिरिराज जी मंदिर पर यह खूबसूरती भक्तों को बरबस ही आकर्षित करती है, कलियों को प्रभु के श्रृंगार में शामिल किया जायेगा, एकादशी यानी रविवार से दानघाटी मंदिर में घटा दर्शन का आयोजन किया जायेगा, भक्तों को परंपरागत दर्शनों का लाभ मिल सकेगा, पांच रंग की पांच पोशाक तैयार कराई गई हैं ।
सेवायत मथुरा दास कौशिक लाला पंडित ने बताया कि गोवर्धन महाराज के श्रृंगार के लिए घटाएं सजाई जाएंगी। गिरिराज जी के साथ मंदिर परिसर भी एक ही रंग में रंगा होगा, रंग विशेष के पर्दे, पोशाक, जेवरात के साथ ठोड़ी पर सजा लाल रंग का हीरा प्रभु की झांकी को एकटक निहारने पर मजबूर करेगा, प्रभु गिरिराज जी के अद्वितीय श्रृंगार के लिए जेवरात का प्रयोग कर झांकी को अद्भुत बनाने का प्रयास किया जाता है, घटाओं के श्रृंगार में एकादशी को हरे रंग की तो पूर्णिमा को सफेद रंग की घटाएं सजाई जायेंगी, विभिन्न प्रजातियों के पुष्पों से प्रभु का श्रृंगार और उनके स्थल को खूबसूरती दी जायेगी, हालांकि सावन महीना होने के कारण हरियाली का प्रयोग रोजाना किया जायेगा ।