आगामी दस दिन में यातायात व्यवस्था में सुधार हो जायेगा-एडीजी
आगामी दस दिन में यातायात व्यवस्था में सुधार हो जायेगा-एडीजी
-ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर एडीजी ने किया मंथन
-नवागत एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने आईजी पुलिस के साथ किया निरीक्षण
-एडीजी ने वृन्दावन के सभी वर्गों से अलग-अलग बिंदुओं पर किया राय मशविरा
-वृंदावन में यातायात व्यवस्था को लेकर एडीजी ने की अधीनस्थों संग बैठक, दिये निर्देश
मथुरा । सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में प्रबंधन व वृंदावन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को लेकर एडीजी द्वारा मंथन किया गया, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले धार्मिक नगरी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मंथन का दौर चल रहा है, नवागत अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने वृंदावन नगर के विभिन्न वर्गो के लोगों के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर राय शुमारी करते हुए आगामी दस दिन के दरमियान व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया है ।
शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, शासन से प्रशासन तक भीड़ नियंत्रण व ट्रैफिक सिस्टम को लेकर कई-कई बार बैठकों के दौर चलते रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी तरह की ठोस कार्य योजना धरातल पर नजर नहीं आई है, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व से पहले एक बार फिर प्रशासन ने सार्थक प्रयास की शुरुआत की है, नवागत एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में श्रीबांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन के साथ-साथ सेवायत गोस्वामी, व्यापारी व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों से अलग-अलग बिंदुओं पर मंथन किया, खासतौर पर ई रिक्शा की संख्या बढ़ने से पैदा हुई जाम की समस्या पर लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, इसके अलावा पार्किंग की संख्या बढ़ाने, स्थानीय वाहनों के प्रवेश समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मथुरा वृंदावन का भ्रमण किया है, सुरक्षा व्यवस्था, भीड नियंत्रण, व्यवस्था व मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन की जो व्यवस्था है उसकी पूरी समीक्षा की गई है, यहां पर जो भी गुसाईं हैं, जो भी व्यापारी वर्ग है उनसे वार्ता हुई, कई सुझाव आये हैं, मुख्य मुद्दा यहां यातायात नियंत्रण का है, सुझावों पर अमल किया जायेगा, आम जनमानस से भी सहयोग की अपील की गई है, हमारे जितने भी दर्शनार्थी हैं उन्हें सुगम दर्शन और सुगम यातायात मिले यही प्रयास किये जा रहे हैं, आने वाले दिनों में चीजें बेहतर होंगी, हरियाली तीज पर अच्छी व्यवस्था हुई, श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन मिले, व्यवस्था में लगातार सुधार करते रहेंगे, हम इस बात के लिए कटिबद्ध हैं कि एक अच्छी व्यवस्था कायम कर सकें, जो सुझाव मिले हैं उनका परीक्षण किया जायेगा ।
गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा गोवर्धन पहुंचे और यहां आलाधिकारियों ने स्थानीय मेवाती समाज के लोगों के साथ बैठक की, हरियाणा के नूह क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद सीमावर्ती मथुरा जनपद में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है, मेवात क्षेत्र के हालात पर नजर रखी जा रही है, यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गोवर्धन पर समस्त पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ ही अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आगामी त्यौहारों की पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग की गयी, वहीं दोनों आलाधिकारियों ने गोवर्धन कस्बे में पैदल मार्च करते हुए निरीक्षण भी किया ।