विविधताओं से भरा रहा सावन मेला, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
विविधताओं से भरा रहा सावन मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
-वृंदावन शोघ संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आनंदित हुए लोग, छात्राओं ने दी प्रस्तुति
मथुरा । वृन्दावन शोध संस्थान में आयोजित सावन मेला विविधताओं से भरा रहा, मेला में दीनदयाल धाम फरह से रीना सिंह के ग्रुप द्वारा सावन के गीतों का प्रस्तुतिकरण किया गया जिसे देखकर दर्शक झूमने को मजबूर हो गये, वहीं विद्यालयों की छात्राओं ने कलात्मक मेंहदी लगा कर दर्शकों को आनंदित किया, विभिन्न प्रांतों के सावन नृत्य, पेड़ों पर झूले, मनिहारिन, फूड स्टॉल तथा राखी स्टॉल आदि से मेला की रौनक देखते ही बन रही थी, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया ।
मुख्य अतिथि पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा ब्रज संस्कृति उत्सवधर्मी है, ब्रज का सावन अनूठा है, इसके अनूठेपन से साक्षात्कार को आज दुनिया लालायित रहती है, यहां गाये जाने वाले सावन गीतों की मिठास तथा मंदिर देवालयों में सावन महोत्सव की अद्वितीय छटा बरबस लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है, रोटरी हेरिटेज अध्यक्ष अनूप शर्मा ने कहा कि संस्कृति संरक्षण में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है, इस प्रकार के मेलों से समाज में चेतना का संचार होता है ।
संस्थान के निदेशक राजीव कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया, विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य प्रतियोगिता, लोकगीत गायन प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता में सहभागिता की, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया, प्रमुख उद्योगपति गजेन्द्र शर्मा, प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना डॉ0 कुंजलता बेहरा, ममता भारद्वाज, आर0जे0 विजेता चतुर्वेदी, डॉ0 नीतू गोस्वामी, अनीता भारद्वाज, डॉ0 जमुना शर्मा, सरोज शर्मा, एडवोकेट प्रतिभा शर्मा, सुधा शर्मा, गंगा देवी, मंजू शेखावत, अनार देवी, दीपिका शर्मा, डाॅ0 वर्तिका किशोर, श्रीमती सीता अग्रवाल, सीमा पौनिया, कुंजलता मिश्रा, अनन्या ठाकुर, कुसुम मिश्रा, रेनू शर्मा, मेघा शर्मा, पूर्वी शर्मा, संस्कृति शर्मा, राम पाठक, पारस, रवि कुमार, राहुल शर्मा, सौरभ कुमार, विजय सिंह उपस्थित रहे, डॉ0 सीमा मोरवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।