वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हुआ सत्संग लीला मंडप का उद्घाटन
वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हुआ सत्संग लीला मंडप का उद्घाटन
रासलीला, गौरांग लीला, राम कथा, भक्तमाल चरित्र आदि के हुए आयोजन
वृंदावन (मथुरा) । मलूक पीठ सेवा संस्थान न्यास द्वारा परिक्रमा मार्ग पानी घाट निकट मलूक पीठ गौशाला में नवनिर्मित सत्संग लीला मंडल का उद्घाटन विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हुआ, तुलसी दास महाराज की जयंती के पावन पर्व पर मलूक पीठाधीश्वर संत डा0 राजेंद्र दास देवाचार्य द्वारा गोरेलाल पीठाधीश्वर महंत किशोर दास देव जू महाराज, वराह पीठाधीश्वर संत राम प्रवेश दास महाराज एवं राधावल्लभ लाल के अनन्योपासक संत रसिक माधव दास महाराज के सानिध्य में संत पहाड़ी बाबा भक्तमाली सत्संग लीला मंडप का उद्घाटन किया गया ।
मंडप में आयोजित रासलीला में प्रिया लाल जू के स्वरूप कलाकारों के कर कमलों द्वारा शिलापट्टिका के अनावरण के माध्यम से हुआ, इस अवसर पर रासलीला, गौरांग लीला, राम कथा, भक्तमाल चरित्र आदि का भी आयोजन हुआ, संत महंतों का स्वागत करते हुए मलूक पीठाधीश्वर संत डा0 राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज ने सत्संग भवन के निर्माण के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि गौशाला की दिव्य गौमय आभायुक्त भूमि में बनसे इस भवन की आध्यात्मिकता और भी अधिक अलौकिक हो जाती है, गोरेलाल पीठाधीश्वर संत किशोर दास देव जू महाराज एवं वराह पीठाधीश्वर राम प्रवेश दास महाराज ने भी संत महंतों एवं धर्मप्रेमी श्रोताओं को संबोधित किया, कार्यक्रम का समापन संत रसिक माधव दास महाराज द्वारा संत महंतों के सम्मान एवं धन्यवाद के साथ हुआ, महंत परमेश्वर दास, सज्जन, रामलोचन दास, अनुराग महाराज आदि उपस्थित रहे ।