वृद्धा विधवा माताओं की आंखों का किया गया निःशुल्क परीक्षण
वृद्धा विधवा माताओं की आंखों का किया गया निःशुल्क परीक्षण
वृन्दावन के राधे कृष्णा वृद्ध सेवाश्रम में निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन
वृंदावन (मथुरा) । पानी घाट क्षेत्र स्थित राधे कृष्ण वृद्ध सेवाश्रम में नेचर केयर सोसाइटी के तत्वावधान में निःशुल्क जांच एवं इलाज शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अलीगढ़ के लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वृद्धा विधवा माताओं का आंखों का परीक्षण किया गया, साथ ही वृद्ध विधवा माताओं को दवाई एवं चश्मा वितरण भी किये गये, इस मौके पर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
राधे कृष्ण वृद्ध सेवाश्रम में आयोजित शिविर में प्राकृतिक, एक्यूपंक्चर व नेचुरोपैथी परामर्श चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ0 आनंद अग्रवाल ने रोगियों का इलाज किया, आश्रम संचालिका डोली शर्मा ने बताया कि यह जांच शिविर 27 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा जिसमें बाढ़ पीड़ित एवं वृद्ध विधवा माता के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है, आज प्राकृतिक एवं एक्यूपंक्चर परामर्श के लिए करीब 20 से अधिक रोगी और नेत्र जांच के लिए करीब 100 से अधिक रोगियों ने हमसे संपर्क किया है, सभी को उचित इलाज मुहैया कराया गया है, इस दौरान संजय कौशिक, ऋषि कुमार गोयल, डॉ0 भारत भूषण, प्रज्ञा, भूमि, विनीता, डॉ0 कैलाश, मारुति आदि मौजूद रहे ।