
घर से गायब तीन दोस्तों को चार घंटे में किया बरामद
घर से गायब तीन दोस्तों को चार घंटे में किया बरामद
मथुरा। घर से गायब तीन किशोरों को पुलिस ने घटना के चार घण्टे बाद सकुशल बरामद कर परिजनों सौप दिया, सोमबार को गांव नगला अर्जुन निवासी रवेन्द्र सिंह का 14 बर्षीय पुत्र नितेश व 12 बर्षीय देवेश अपने मित्र वेदप्रकाश पुत्र विपिन निवासी त्रिवाया जो आपस मे तीनो में दोस्ती थी, अचानक तीनो किशोर घर से गायब हो गए।
सायं को किशोर घर नही पहुचने पर परिजन परेशान हो गए, परिजनों ने तीनों को काफी तलाश किया गया लेकिन तीनो का कोई सुराग नही लग सका, पता नही लगने पर परिजनों ने थाना राया पहुचे। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि भूषण शर्मा ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर किशोरों की संभावित लोकेशन पर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर तलाश किया।पुलिस ने सर्विलांस की मदद तीनो गायब किशोरों को रेतिया बाजार के पास से सूचना के चार घण्टे बाद सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया।